ब्रेकिंग न्यूज़

नवनिर्मित सड़कों में हुएं गड्ढे ,जनता सत्तारूढ़ नेताओं से घटिया सड़क निर्माण कार्य पर कर रही सवाल?

सिरोही(हरीश दवे) ।

सिरोही शहर में विभिन्न जगहों पर बीते कुछ महीनों पूर्व नवनिर्मित घटिया स्तर की बनीं सड़कों पर कुछ दिनों के अंतराल में ही जगह जगह नवनिर्मित सड़कों पर गड्ढे और बिखरी हुई नज़र आ रही है
राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार है स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक सांसद भाजपा के तो लाजमी है कि नवनिर्मित घटिया सड़क निर्माणों को लेकर जनता सत्तारूढ़ भाजपा जनप्रतिनिधियों एवं संगठन नेताओं से सवाल करेगी कि आखिर घटिया सड़क निर्माण कार्य करने वाले और करवाने वाले के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही है
यहां तो हमारे जनप्रतिनिधि जानबूझकर कर घटिया सड़क निर्माण कार्य को नजरंदाज कर रहे हैं अथवा घटिया सड़क निर्माण कार्य करने वाले अधिकारियों ठेकेदारों में सत्तारूढ़ जनप्रतिनिधि नेताओं द्वारा किसी जांच कार्यवाही करवाने का तनिक भय नहीं है
कलेक्टर चौराहे से वाया भाटकडा अनादरा चौराहे वाली नवनिर्मित डीएमटीएफ फंड से डामर सड़क पर जगह जगह कारी लग गई और व भी गडृढो में तब्दील हो गई
अम्बेडकर चौराहे से वाया पुराने बस कलेक्टर चौराहे तक बनी डामर सड़क पर गड्ढे बन गये सर्किट हाउस पुलिस लाइन वाली सड़क की किनार जगह जगह धंस गई मिट्टी डालकर कर गड्ढे छुपाये गये है तो वहीं नवनिर्मित सड़क को बिखरते देखा जा रहा है
कृष्णपुरी हनुमान मंदिर से डाक्टर सिन्हा की तरफ बनी गारंटी वाली सड़क पर जगह जगह गड्ढे पड गये
यह सवाल सत्तारूढ़ जनप्रतिनिधियों से ही होगा सत्तारूढ़ नेताओं की जवाबदेही है घटिया निर्माण कार्य करने वाले और करवाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की पहल करनी चाहिए
जब कांग्रेस सत्ता में थी तब जनता कांग्रेस और उनके जनप्रतिनिधि पर घटिया निर्माण कार्य पर जनता सवाल उठाती अब सत्ता में भाजपा है तो सवाल भाजपा नेताओं से ही होंगे कि घटिया निर्माण कार्य कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं
चार दिन पूर्व ताजिया जुलूस निकालने के दिन नगर परिषद द्वारा रिपेयरिंग करवाई गई सड़क का घटिया रिपेयरिंग कार्य को पोल खुल गई
सदर बाजार स्थित बोकराडा चौंक पर सड़क बीच बहुत बड़ा गहरा गड्ढा वर्षा का पानी सड़क बीच बाजार में चलते समय इस जानलेवा गड्ढे से कोई भी नुकसान उठा सकता है सच तो यह कि नवनिर्मित सड़क का घटिया निर्माण कार्य की पोल मूसलाधार बारिश से पूर्व ही उजागर हो गई वर्ना घटिया सड़क निर्माण का ठिकरा बारिश पर मढ़ देते कि सड़क तो उच्च क्वालिटी की बनाई गई थी पर मूसलाधार बारिश के आगे केसै टिक पाती पंचायतीराज मंत्री एवं सांसद से नवनिर्मित घटिया सड़क निर्माण कार्य में गड्ढे होने पर कार्यवाही करवाने की मांग जिला प्रशाशन से समाज सेवी जगदीश सेन ने की।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button