ब्रेकिंग न्यूज़

विहिप की जिला बैठक संपन्न आगामी दिनो में होगे प्रखण्ड स्तर पर सम्मेलन

*
सिरोही(हरीश दवे) ।

विश्व हिंदू परिषद की जिला टोली बैठक वनवासी कल्याण परिषद आश्रम पिंडवाड़ा में प्रांत सह मंत्री सतीश सिंह राव एवं जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत सह मंत्री सतीशसिंह राव ने कार्यकर्ताओ से संगठन के कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होने बताया कि विहिप आने वालो दिनो में प्रखण्ड स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है उसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से जूट जायें।


’प्रखण्ड स्तर में होंगे कार्यकर्ता सम्मेलन’


प्रांत सह मंत्री सतीश सिंह राव ने बताया कि 14 ,15 ,16 अगस्त को प्रांत के सभी प्रखंड केंद्रों पर विराट हिंदू कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे उनको लेकर सभी प्रखंडों में प्रखंड बैठक तय की गई और सम्मेलन की योजना बनाई गई।


’संगठन विस्तार पर हुई चर्चा’


विभाग मंत्री लक्षमण रावल ने संगठन के विस्तार में जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड खंड स्तर तक की टोली को गठित कर पूर्ण करने की योजना बनाई ओर जिला ओर प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी के प्रवास योजना पर चर्चा की गई ।


’10 जुलाई गुरु पूर्णिमा को विहिप कार्यकर्ता जाएंगे संतो से मिलने उनके आश्रम’


विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिवलाल सुथार ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के सभी नगर से लेकर प्रखण्ड,जिला,विभाग ओर प्रांत स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता संतो के मठ में जाकर उनसे भेट करेंगे और स्वागत सत्कार करेंगे । साथ में संतो से कुटुंब प्रबोधन,,धर्मांतरण पर रोक, युवाओं में बढ़ रही नशा प्रवृति पर रोक के विषयों पर चर्चा करेंगे और संतो से आग्रह करेंगे कि वे इस विषयों को लेकर आश्रम में आने वाले भक्तों के मध्य रखे जिससे ,नशा मुक्त समाज बने। बैठक के बाद विहिप के प्रंातसह मंत्री सहित सभी कार्यकर्ताओ ने संतश्री समादानपुरी महाराज से मिलकर विहिप के चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी एवं उनसे आशाीर्वाद लिया। बैठक से पूर्व जिला मंत्री अशोक रावल ने ओम का नाद एवं विजय मंत्र श्री राम जय राम का जाप करवाया।

’जिला टोली बैठक में ये रहे उपस्थित’


प्रांत सह मंत्री सतीश सिंह राव, विभाग मंत्री लक्षमण रावल, प्रांत सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख शिवलाल सुथार,जिला मंत्री अशोक रावल,जिला सह मंत्री नरेन्द्र बंजारा, भरत प्रजापति,जिला कोषाध्यक्ष भंवर पटेल , प्रांत समरसता टोली सदस्य सागरमल सोनी , प्रांत धर्माचार्य सम्पर्क विभाग टोली सदस्य कन्हैया लाल पुरोहित ,दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका पिंकी राजपुरोहित, जिला संयोजिका कुसुम कुमारी, मातृ शक्ति जिला संयोजिका इंद्रा खत्री,सह संयोजिका रंजन ,बजरंग दल विभाग सह संयोजक रवि रामावत, जिला संयोजक कैलाश सिंदल,सह संयोजक धर्मेंद्र सोनी,जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख प्रकाश कुमावत,जिला सामाजिक समरसता प्रमुख राधेश्याम ,प्रखंड मंत्री महेश राजगुरु, रेवदर प्रखंड विनोद जी सेन,शिवगंज मातृ शक्ति संयोजिका आशा जी ,प्रखंड संयोजक निर्मल जी रावल समेत प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button