ब्रेकिंग न्यूज़

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के शिविर में सांसद चौधरी ने दिया छात्रो को आशीर्वाद


सिरोही (हरीश दवे) ।

ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर का सम्मान समारोह स्थानीय बाल मंदिर विद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद लुम्बाराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि सीडीईओ श्रीमती मृदुला व्यास तथा डीओ माध्यमिक महेंद्र कुमार नानीवाल व एडीओ नरेश परमार, जगदीश सिंह आढा प्रधानाचार्य, कमिश्नर हिंदुस्तान स्काउट्स सिरोही नरेंद्र सिंह सिंदल, मंडल अध्यक्ष चिराग रावल व अन्य गणमान्य अतिथि रहे।
शिविर की बालिकाओं ने सांसद लुम्बाराम चौधरी व अतिथियो के आगमन पर पारम्परिक तरीके से सामेला और तिलक रोली द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने भगवती सरस्वती के मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों के स्काउट्स स्कार्फ वॉगल, प्रतिक चिह्न द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया, पश्चात लोक नृत्य द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। सांसद ने शिविर में सहयोग प्रदान करने वाले एचडीएफसी बैंक कमलेश माली, दिनेश कुमार सोलंकी प्रबंधक बैंक ऑफ़ इण्डिया सांचोर जालौर का बहुमान किया। सांसद ने डॉ. खुशवंत कुमार माली के निर्देशन में बनी आर्ट एंड क्राफ्ट एवं ड्राइंग पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
सांसद ने अपने उदबोधन में छात्रों को अभिरूचि एवं कौशल विकास में आगे बढ़ने तथा जिला मुख्यालय पर सुविधा विस्तार के लिए हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया। सांसद ने प्रशिक्षण प्रदान करने वाले शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रसंशा की तथा छात्रों को सम्मानित किया। सीडीईओ मृदुला व्यास, डीईओ महेंद्र कुमार नानीवाल एडीईओ नरेश परमार ने ट्रेनर शिक्षक शिक्षिकाओं और मेंटर्स को प्रमाण पत्र और प्रतिक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। एकल नृत्य,युगल नृत्य, एकल गायन और युगल गायन ने समा बांधा। छात्रों की प्रस्तुतियों पर अतिथियों ने खूब दाद दी। छात्र महावीर द्वारा बने सीडीईओ मैडम के स्केच को सरप्राइज गिफ्ट पाकर मृदुला व्यास गदगद हो गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. खुशवंत कुमार माली मॉडल स्कूल झाड़ोली ने किया। इस अवसर पर शिविर संचालक राकेश कुमार माली, ट्रेनर शिक्षक जितेन्द्र परिहार, प्रियंका परमार, अहमद अली, नाथूराम गरासिया, सह शिविर संचालक शम्भू सिंह, मेंटर योगिता मारु, रवीना मारु, संगीता माली, पूजा सेन सह शिविरार्थी छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे।
डीओ हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड अभिषेक वर्मा ने इस शिविर आयोजन को सफल बनाने व आज के आगंतुक सभी अतिथियो व शिविर में सहभागिता देने वालो को सफल आयोजन के लिये आभार जताया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button