ब्रेकिंग न्यूज़

वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान में नगर में हुआ श्रमदानकनक बावडी व निडोरा की सफाई


सिरोही 26 जून (हरीश दवे) ।

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत सिरोही नगर मण्डल भाजपा के पदाधिकारी, पार्षदो व कार्यकताओ ने कनक बावडी व निडोरा तालाब में श्रमदान किया तथा राज्य सरकार के वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान को सिरोही नगर में जन आन्दोलन बनाकर जन चेतना जगाकर शहर के कुंए तालाब बावडी व प्राचीन जल स्त्रोतो के साथ जल संरक्षण की भावना हर मौहल्ले में जागृत करने का संकल्प लिया।


सिरोही नगर मण्डल अध्यक्ष चिराग रावल, जल संरक्षण अभियान के संयोजक जब्बरसिंह चौहान, सहसंयोजक जितेन्द्र खत्री, गोविन्द सैनी, प्रकाश पटेल, शंकरसिंह परिहार, भरत माली, माणक सोनी, योगेन्द्र मकवाना, रणछोड प्रजापत, रमजान खान, महेन्द्र माली, शिवलाल जीनगर, श्रीमती हेमलता पुरोहित, सुश्री पुजा भायल, बाबुसिंह मकवाना, पार्षद प्रवीण राठौड, राजेन्द्रसिंह चौहान, हरीश दवे, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक कनक बावडी व निडोरा तालाब में संकल्प लिया।
इस अवसर पर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के संयोजक जब्बरसिंह चौहान व सहसंयोजक जितेन्द्र खत्री, मण्डल अध्यक्ष चिराग रावल व जिला जल बिरादरी के सचिव हरीशदवे ने कहा कि राजस्थान सरकार का वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान हमें बूथ स्तर तक जन जागरण का जन आन्दोलन के रूप में खडा करना है तथा शहर में जल संरक्षण में जल फिजूल व्यर्थ न बहे तथा प्राचीन ऐतिहासिक कुंए बावडी व तालाबों का संरक्षण व जिर्णोद्धार होने के साथ उनमें हम कुडा कचरा व पॉलिथीन न डाले तथा झोब बुझ व बरसाती नालो को डम्पिंग यार्ड बनने से बचावे को लेकर प्रत्येक वार्ड व शक्ति केन्द्रो में यह अभियान हम घर घर पहुंचायेगे इसका संकल्प लिया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button