ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा नगर मंडल सिरोही ने बूथ स्तर पर मनाई जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

सांसद चौधरी ने बूथ संख्या 267 में मनाई मुखर्जी की पुण्यतिथि

देश के महान विचारक थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी–सांसद चौधरी

सिरोही(हरीश दवे)।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल सिरोही ने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72 वी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी थे। बूथ संख्या 267 में राजपूत समाज नोरे में सांसद लुंबाराम चौधरी ने पुण्यतिथि मनाई।
जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के महान विचारक, जनसंघ के संस्थापक और भाजपा के प्रेरणा स्त्रोत डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की आज 72 वी पुण्यतिथि है, 23 जून 1953 में उनका संदिग्ध निधन हो गया था। इस दिन को भाजपा बलिदान दिवस के रूप में मनाती आ रही है।
एक निशान एक संविधान और एक प्रधान का नारा डॉ. मुखर्जी ने दिया।डॉ॰ मुखर्जी हमेशा जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग मानते थे। यहां तक की डॉ॰ मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करने के लिए सबसे पहले आवाज उठाई थी। यहां तक की उन्होंने एक रैली में संकल्प लिया कि वो देश के लोगों को संविधान के नीचे लाएंगे या अपना बलिदान देंगे। इसी संकल्प के साथ वो बिना परमिट के ही जम्मू-कश्मीर के लिए निकल पड़े। ये वो समय था जब जम्मू-कश्मीर में जाने के लिए परमिट की जरूरत पड़ती थी और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री कहा जाता था। लेकिन मुखर्जी इस बात की परवाह किए बिना अपने संकल्प को पूरा करने निकल पड़े।
जम्मू-कश्मीर पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 23 जून 1953 को बहुमुखी प्रतिभा के धनी मुखर्जी का संदिग्ध हालत में निधन हो गया।चौधरी ने कहाँ कि डॉ. मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जब से देश की बागडोर अपने हाथों में ली है, तब से भारतीय संस्कृति की शिक्षा को आधार मानते हुए सारे विश्व में इसके प्रसार के लिए वे ‘अग्रदूत’ की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। मोदी जी न केवल भारतीय संस्कृति के ज्ञान को माध्यम बनाकर विश्व समुदाय को जीवन जीने का नवीन मार्ग बता रहे हैं, बल्कि भारत को एक बार फिर जगत गुरु के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल सगरवंशी, नगर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गोपाल माली, कार्यक्रम संयोजक हरीश दवे ने भी संबोधित किया।
सिरोही नगर के बूथ संख्या 260,264,268,272,271,255,266,276 बूथ में कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की
मंच संचालन विक्रम सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली, नगर महामंत्री प्रकाश पटेल,कैलाश मेघवाल,उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान,बूथ अध्यक्ष सुनील गुप्ता ,कार्यक्रम सह संयोजक महेंद्र सिंह परमार, रमजान खान, प्रवीण राठौर, ललित प्रजापत, गोविंद सैनी, इंदर सिंह मकवाना, शिवलाल जीनगर,मानक चद सोनी,भरत सिंह राठौर,दीपक सैन,मनोज देवड़ा,वेदांत गुप्ता,ललित छिपा,राजेश छिपा,अशोक चौधरी,तरुण भाई सोनी,भरत माली,प्रवीण कंसारा,यशवंत सिंह सांखला,विक्रम सिंह गेहलोत,चन्द्रदीप सिंह सांखला,विजय सिंह सिंदल,करण सिंह सिसोदिया,करमवीर सिंह,माधो सिंह आकूना,चन्दन सिंह मीरपुर,कमलेश गुलाबवानी,सोलंकी,जीतू खत्री,विक्रम सोनी,बाबू सिंह माकरोड़ा ,नरपत सिंह राठौर,ओम सैन,सवाराम मेघवाल,: मोहन लाल छिपा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button