कौशल विकास शिविर सम्पन्न,

स्काउट गाइड से जुड़ने से देश सेवा की प्रेरणा जागृत होती है- सांसद लुम्बाराम चौधरी,
सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित 38 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशिष्ट पूर्व बाल मंदिर सिरोही में आयोजित किया गया जिसका सोमवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि लुम्बाराम चौधरी सांसद सिरोही जालौर थे अध्यक्षता गोपाल माली जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा एवं विशिष्ट अतिथि गणपतसिंह देवङा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी चिराग रावल नगर अध्यक्ष भाजपा सिरोही एवं हेमलता पुरोहित ने की मुख्य अतिथि लुम्बाराम राम चौधरी ने कहा कि स्काउट गाइड से जुडने से बालक बालिकाओं में देश सेवा की भावना जागृत होती है और उन्होने कहा कि इस ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में जिन छात्र छात्राओं ने जो कौशल एवं कला सीखी है उसको अपने जीवन में उतारें और उन्होने कहा कि मैं स्काउट गाइड संगठन को हर समय सहयोग देने का आश्वासन दिया प्रारंभ में सी ओ स्काउट एम आर वर्मा ने कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर ज़िले में आयोजित भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों से विस्तार से अवगत कराया कौशल विकास शिविर में सिखायी गई विभिन्न कलाओं की प्रदर्शनी लगायी गई जिसका अतिथियों ने उद्घाटन कर अवलोकन किया अतिथियों का भारत स्काउट गाइड ज़िला मुख्यालय सिरोही द्वारा स्कार्फ साफ़ा एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया और अतिथियों ने कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं मैं स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया एवं छात्र छात्राओं ने शिविर में सीखें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए अंत में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने वाले और शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र और मोमेंटो भेंटकर स्वागत स्वागत किया और राज्य स्तरीय शैक्षिक भ्रमण ऊटी एवं ज़िले से दार्जिलिंग में सम्मिलित हुए रोवर रेंजर व जिले से गोल्डन एरो प्राप्त कब बुलबुल को भी सम्मानित किया गया और इस अवसर पर भीक सिंह भाटी तोला राम फाचरिया वेला राम देवासी किरण कुमार व्यास गोपाल सिंह राव इन्द्रा खत्री श्रीमति शर्मिला डाबी श्रीमती गिरा देवी शिवानी चौहान हिना वैष्णव जान्हवी कलावंत मानसी कलावंत दिनेश खंडेलवाल मनसा राम मेघवाल सचिव स्थानीय संघ सिरोही कालू सिंह देवडा डॉक्टर रमेश चंद्र आगलेचा जोगाराम सोलंकी प्रताप राम प्रजापत देवेन्द्र कुमार गर्ग मोहित जीतेंद्र कुमार कीर्ति पर्वत गोस्वामी एवं अन्य छात्र छात्राएँ स्काउट गाइड और अभिभावक उपस्थित थे कौशल विकास शिविर में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के लिए मोमेंटो एवं टेंट की व्यवस्था दिलीप कश्यप सेवानिवृत्त स्काउटर रामपुरा सिरोही ने की और विद्यालय परिसर में सांसद ने पौधारोपण भी किया गया।


संपादक भावेश आर्य