योग से ही होगा जीवन में संतुलन का न्यायालय परिसर में लिया संकल्प

सिरोही 21 जून (हरीश दवे) ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्त्वाधान में अध्यक्ष श्रीमती रूपा गुप्ता की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राधिकरण परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
योग प्रशिक्षक समंदर सिंह राठौड़, मुख्य योग शिक्षक, पतंजलि योग समिति, सिरोही के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासनों, प्राणायम एवं ध्यान अभ्यास का आयोजन किया गया।
सचिव, जिविसेप्रा, श्रीमती निर्भीक ने बताया कि यह केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, मानसिक संतुलन व आत्मिक शांति का मार्ग है।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह सान्दू, पारिवारिक न्यायाधीश, ललित डाबी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती सावित्री आनन्द निर्भीक, प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुकेश चावला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं श्रीमती वीना सुवालका, न्यायिक मजिस्ट्रेट की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का समापन योग से ही होगा जीवन में संतुलन के संकल्प के साथ किया गया।

संपादक भावेश आर्य