24 जून से 9 जुलाई तक चलेगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा में प्रभारी नियुक्त

राजस्व विभाग सहित 16 विभागों के कार्य होंगे
सिरोही, (हरीश दवे) ।

जिले में 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि अन्त्योदय संबल पखवाडे के अन्तर्गत पंचायत समिति वार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य 15 राजकीय विभागों के कार्यों को भी शामिल किया गया है। यह शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रातः 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पखवाडे के सफल संचालन के लिए अभियान की सम्पूर्ण तैयारी, क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं समीक्षा के लिए जिला स्तर पर अति. जिला कलेक्टर प्रशासन नोडल अधिकारी होंगे। वहीं तकनीकी नोडल अधिकारी उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग होंगे। सिरोही पंचायत समिति क्षेत्र में उपखंड अधिकारी सिरोही प्रभारी व तहसीलदार सिरोही सहायक प्रभारी होंगे। शिवगंज में उपखंड अधिकारी शिवगंज प्रभारी तथा तहसीलदार शिवगंज सहायक प्रभारी होंगे। पंचायत समिति रेवदर में उपखंड अधिकारी रेवदर प्रभारी तथा तहसीलदार रेवदर सहायक प्रभारी होंगे। पंचायत समिति पिण्डवाडा में उपखंड अधिकारी पिण्डवाडा प्रभारी तथा तहसीलदार पिण्डवाडा सहायक प्रभारी होंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र आबूरोड में शामिल ग्राम पंचायतों के लिए उपखंड अधिकारी आबूरोड प्रभारी तथा तहसीलदार आबूरोड सहायक प्रभारी होंगे। वहीं तहसील क्षेत्र देलदर में शामिल ग्राम पंचायतों के लिए उपखंड अधिकारी आबूपर्वत प्रभारी तथा तहसीलदार देलदर सहायक प्रभारी होंगे।
उन्होंने बताया कि अभियान में शामिल विभिन्न गतिविधियों के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
समस्त उपखंड अधिकारी (अपने-अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के लिए)- अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों यथा राजस्व मंडल द्वारा तलब अभिलेखों/पत्रावलियों को प्रेषित करना, लंबित नोटिस को तामील करना, लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण, लंबित कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करना, लंबित नामान्तरणों का निस्तारण, रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण, आपसी सहमति से बंटवारे करना, बजट घोषणाओं के लंबित भूमि आवंटन के प्रस्ताव तैयार करना, अप्रयुक्त विभागीय भवनों/भूमि का उपयोग एवं आवंटन करना तथा अटल ज्ञान केन्द्र के लिए जगह/भवन चिन्हित करना।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद- डीबीटी के माध्यम से 21 हजार रूपये की दर से प्रोत्साहन राशि का वितरण करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत लक्षित बीपीएल परिवारों को बैंक खातों का सत्यापन करना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में बीपीएल परिवारों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़नें के लिए आवेदन प्राप्त करना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के लिए 10 हजार नये गांवों के बीपीएल परिवारों का सर्वे करना, स्वामित्व पट्टें बनाना एवं वितरण करना तथा वर्षा जल संरक्षण के लिए जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत संबंधी कार्य करना।
अधीक्षण अभियंता, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड- बिजली के झूलते तारों को खिंचवाना, विद्युत पोल सही करवाना तथा तारों के सम्पर्क में आने वाले पेड-पौधों की कटिंग करवाना।
अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग- लंबित नल कनेक्शन शीघ्र जारी करना, पानी की टंकियों की साफ-सफाई करवाना, पीएचईडी स्त्रोतों के लंबित विद्युत कनेक्शन जारी कराना, ग्रीष्मकाल में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे आकस्मिक कार्यों का सत्यापन करना, लीकेज की मरम्मत और अंतिम छोर पर जल दबाव जांच करना तथा पाइप लाइन संबंधी कार्यों में तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत की स्थिति की समीक्षा एवं सत्यापन करना।
अधिशाषी अभियंता, जल संसाधन खंड सिरोही/जवाई नहर खंड सुमेरपुर- नहरी क्षेत्र में बाराबंदी से संबंधित सुनवाई प्रकरणों का निस्तारण करना, खाल/आड़ के विवादों का निस्तारण करना, नहरों के पटरों की सफाई एवं मरम्मत करना, नहरों से गाद निकालना एवं झाड़ हटाना, गेटों की सफाई एवं ग्रीस लगाना तथा पंचायत राज से जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित जलसंग्रहण संरचनाओं की मरम्मत करना।
उप निदेशक, कृषि विस्तार/कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा, उप निदेशक उद्यान विभाग- सूक्ष्म सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप, मिनी एवं फव्वारा इत्यादि की स्वीकृति जारी करना तथा मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करना।
उप वन संरक्षक- नर्सरियों से पौधा वितरण करना तथा हरियालों राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्य।
जिला रसद अधिकारी – एनएफएसए अन्तर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नवीन पात्र परिवारों/सदस्यों की आधार सीडिंग करना तथा एनएफएसए परिवारों/सदस्यों की ई-केवाईसी करना।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी सिरोही/शिवगंज रू- लंबित यूडीआईडी कार्ड जारी करना, एमएनडीवाई दवा वितरण काउण्टर पर दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना, आयुष्मान कार्ड वितरण करना, एनसीडी स्क्रीनिंग करना, टीबी मुक्त स्क्रीनिंग करना, सिलिकोसिस पीड़ितों का चिन्हिकरण करना तथा टीकाकरण करना।
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग- पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण के लिए कैम्प आयोजन तथा मंगला पशु बीमा में रजिस्टर्ड पशुओं का हेल्थ सर्टिफीकेट जारी करना, सत्यापन करना और पॉलिसी जनरेट करना।
उपायुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग- विभागीय आवसीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में साफ-सफाई और सुधार कार्य करना।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा, अति. परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा- विद्यालय परिसरों की सफाई कराना, विशेष रूप से बालक-बालिका शौचालयों की मरम्मत सुनिश्चित करना, विद्यालयों में अनुपयोगी/जर्जर सामग्री का निस्तारण करना, विद्यालयों में जल, बिजली, फर्नीचर, पंखे, बोर्ड आदि की कार्यशीलता की समीक्षा कर आवश्यक मरम्मत कार्य करना, विद्यालयों में प्रवेशोत्सव आयोजित कर नामांकन बढ़ाना, विद्यालयों का क्रमोन्नयन सुनिश्चित करना, नये संकाय शुरू कर विद्यार्थियों का नामांकन करना, तैयार अटल टिंकरिंग लैब का शुभारम्भ करना, यूनिफार्म के लिए राशि हस्तान्तरण करना तथा एमडीएम में चिन्हित स्थानों पर श्री अन्न प्रयोग प्रारम्भ करना।
प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय रू- स्कूटी ठीक कराके उनका वितरण कराना।
आयुक्त नगरपरिषद सिरोही, आयुक्त नगरपालिका आबूपर्वत, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका शिवगंज, पिण्डवाडा, आबूरोड रू- नालों की सफाई एवं सत्यापन करना, वृक्षारोपण के लिए स्थान चिन्हित कर तैयारी करना, नालों में जल बहाव की रूकावटें दूर हटाना, मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्रों में सामग्री संग्रहण एवं वितरण करना, बंद स्ट्रीट लाइट शुरू कराना तथा संभावित अतिवृष्टि के संबंध में तैयारी करना।
सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन पूर्ण करना।


संपादक भावेश आर्य