ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं ब्रह्माकुमारीज़ के संयुक्त तत्वावधान में 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन,

योग हमारे शरीर-आत्मा को नई दिशा और ऊर्जा देता है: अपर महानिदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला

140 देशों में जहां इंडियन एम्बेसी के सहयोग से ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा योग दिवस का आयोजन हो रहा है– अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई

एक हजार से अधिक लोगों ने किया योग-ध्यान

सिरोही/आबूरोड (हरीश दवे)।

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही एवं ब्रह्माकुमारीज़ के संयुक्त तत्वावधान में ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय शांतिवन के डायमंड हाल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग विषय पर आयोजित किया गया। इसमें देशभर से आए विभिन्न राज्यों के एक हजार से अधिक लोगों ने प्रशिक्षित योग गुरु के मार्गदर्शन में जहां विभिन्न योग, प्राणायाम की बारीकियां सीखीं, वहीं राजयोग मेडिटेशन से गहन शांति की अनुभूति की।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय ए‌ंव केंद्रीय संचार ब्यूरो राजस्थान रीजन की अपर महानिदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने कहा कि आज विश्वभर में लोग योग का महत्व समझ रहे हैं। अब योग जन आंदोलन बन गया है। योग हमारे शरीर, आत्मा को नई दिशा और ऊर्जा देता है। योग को सिर्फ एक दिन ही नहीं, इसे अपनी जीवनशैली में शामिल करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग एक वैश्विक जनआंदोलन बन गया है। प्रधानमंत्री की इस पहल से योग आज देश की सीमाओं से निकलकर विश्व के कोने-कोने तक पहुँच चुका है। प्रधानमंत्री का मानना है कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह मानवता को जोड़ने वाला सेतु भी है। उनके प्रयासों से आज योग विद्यालयों, कार्यालयों, घरों और सार्वजनिक स्थानों पर एक नियमित अभ्यास बन चुका है। इसने लोगों को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक रूप से मजबूत बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आज ब्रह्माकुमारीज़ के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान भारत सरकार की 11 साल की उपलब्धियों पर दो दिवसीय एक्जीविशन भी लगाई गई।
संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई ने कहा कि आज देश-विदेश में करोड़ों लोग योग कर रहे हैं। 140 देशों में जहां इंडियन एम्बेसी के सहयोग से ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्रों के माध्यम से योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा योग को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवाएँ की जा रही हैं।

गीता विशेषज्ञ व अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके ऊषा दीदी ने कहा कि योग एक दिन का नहीं हो लेकिन हमारा जीवन ही योगी हो, जो सदा काल के लिए होता है। भगवत गीता में भगवान ने अर्जुन को सिखाया और योगी जीवन की प्रेरणा दी। हमारा भी जीवन नेचुरल रूप से योगी जीवन बन जाए, ऐसी सभी की शुभ आस रहती है। अपने दिन की शुुरुआत ब्रह्ममुहूर्त में परमात्मा की याद के साथ करें। योग हमें सिखाता है कि जीवन में बैलेंस कैसे बनाएं। योग माना संतुलन। योग से संबंधों में मधुरता आती है। तन के साथ मन स्वस्थ रहता है। इस दौरान आपने राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से सभी को शांति की गहन अनुभूति भी कराई।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ योग प्रशिक्षक बीके बाबूलाल भाई ने कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत विभिन्न प्राणायाम और योग के आसन कराते हुए इनके तन-मन को होने वाले फायदे बताए।
दिव्यांग जनों को योग समावेश योग अभ्यासों को भी करवाया
इस दौरान अपने-अपने शहर में योग को बढ़ावा दे रहे लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर उप्र के मथुरा से विधायक पूरन प्रकाश, पत्र सूचना कार्यालय ए‌वं केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा, केंद्रीय संचार ब्यूरो सिरोही के प्रभारी श्री फूल चंद गहलोत, डूंगरपुर के प्रभारी श्री नरेश कुमार, मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसी लाल, वैज्ञानिक प्रभाग के अध्यक्ष बीके मोहन सिंघल, सुरक्षा प्रभारी कर्नल वीसी सती, पीआरओ बीके कोमल भाई, बीके अमरदीप भाई, बीके चुनेश भाई, वरिष्ठ योगाचार्य,सिरोही भीकसिंह भाटी, वरिष्ठ योगाचार्य,सिरोही, गणपत सिंह देवड़ाभी मौजूद रहे। संचालन बीके चंदा बहन ने किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button