ब्रेकिंग न्यूज़

11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम विजयपता का परिसर में हुआ आयोजित


एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योगथीम पर आधारित इस कार्यक्रम में सब ने की सहभागिता


सिरोही(हरीश दवे) ।

11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को विजयपताका मंदिर परिसर में आयोजित किया गया वहीं जिले में प्रत्येक ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर तथा विभिन्न पर्यटन और दर्शनीय स्थलों पर भी योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित,प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह ,जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल एवं डॉ रक्षा भंडारी सहित अतिथियों द्वारा दीप जलाकर भगवान धन्वन्तरी को स्मरण कर योगाभ्यास की शुरूआत की गई।
एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर आधारित इस योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार प्रार्थना के साथ चालन क्रियाएं ग्रीवा चालन, स्कन्ध संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन क्रियाएं की गई। इसके पश्चात योग प्रशिक्षकों द्वारा ताड़ासन, वृक्षासन, पदहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन की योग क्रियाएँ करवाई गई। इसके पश्चात कपाल भाती, प्राणायाम में नाड़ी शोधन, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी क्रियाएं की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह ने सभी को देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की तथा जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने “वोट भी योग भी” की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के ख्यात खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण किया गया।कार्यक्रम में योगाभ्यास योग प्रशिक्षक डॉ गौरव गहोई,अमित कुमार व आयुषी प्रजापति के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा विजयपताका मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस दौरान डीसीएफ मृदुला सिंह,अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, सीओ मुकेश चौधरी,तहसीलदार जगदीश बिश्नोई,नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह,आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. यशवंत कुमार व्यास,गणपतसिंह,रोहित खत्री,चिराग रावल सहित आमजन,जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button