तरणताल में किया योगाभ्यास, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर,

सिरोही(हरीश दवे) ।

देवनगरी सिरोही व आसपास के गांवों में योगाभ्यास के साथ विश्व योग दिवस की तैयारियां जोरों पर है। योगाचार्य भीक सिंह भाटी, गणपत सिंह देवड़ा, डॉ गौरव गहोई, रमेश बामणिया, गोपाल सिंह राव जगह जगह योगाभ्यास करवा रहे है। योगाचार्यों ने योग जागरूकता हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।देवनगरी सिरोही शहर के गोयली रोड पर हवाई पट्टी के नजदीक सजरिया मैरिज गार्डन के तरणताल में योगाभ्यास कराया।योग का प्रशिक्षण भीक सिंह भाटी व गणपत सिंह देवड़ा ने कराया। समाज सेवी जय विक्रम हरण व योग व पर्यावरण प्रेमी गोपाल सिंह राव ने बताया कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस की विशेष थीम रखी है।योगा फोर वन अर्थ,वन हैल्थ जिसका अर्थ है कि जिस तरह पृथ्वी एक है, ठीक उसी तरह हमारा स्वास्थ्य भी एक ही है,जिसे हमें दुरूस्त रखने की जरूरत है। तरणताल में योगाभ्यास से फेफड़ों को मजबूती मिलती है।जल में योग, आसन, ध्यान, धारणा, समाधि से विशेष लाभ होता है। कार्यक्रम में समाजसेवी मान सिंह राव, सिद्धार्थ पाठक,माही कोठारी,कपादी,आयता खान ,सुनिल सहित नियमित स्विमिंग करने वालों ने सहभागिता की।

संपादक भावेश आर्य