ब्रेकिंग न्यूज़

वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान समाप्ति की ओर, नही बदले जल स्त्रोत व आवक मार्गो के गदंगी के हालात


सिरोही 19 जून (हरीश दवे) ।

केन्द्र में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के साथ जिले में भी संकल्प से सिद्धि अभियान के अलावा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान व स्वच्छ भारत अभियान व अनेक भाजपा संगठन के कार्यक्रम सभी मण्डलो में चल रहे है लेकिन वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान जो 5 जून से 20 जून तक राज्य सरकार के निर्देशो पर जिला प्रशासन चला रहा है जिसका आगाज सिरेाही के अखेलाव तालाब पर डीएलबी डायरेक्टर व शासन इंद्रजीतसिंह राव ने जिला मुख्यालय पर किया था और उन्होने उपस्थितजनो को जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए अखेलाव तालाब व उसके झोब बुझ आवक मार्गो की सफाई करवाने के निर्देश भी जिला कलेक्टर के साथ निरीक्षण कर आयुक्त को दिये थे लेकिन वंदे गंगाजल संरक्षण अभियान के तहत हुए आयोजन की रश्म अदायगी के बाद झोब बुझ मार्ग व अखेलाव तालाब में कोई भी कार्य नही हुआ यही स्थिति जिले के स्वायत्तशासी व पंचायतीराज तंत्र में है जहां जल संरक्षण को लेकर आयोजन रश्मी साबित हुए तथा भाजपा संगठन ने भी सभी मण्डलो में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान को जन अभियान बनाने के लिये संयोजक व प्रभारी मनोनित किये लेकिन सुभाष पार्क, निडोरा तालाब, कालकाजी तालाब व उनके आवक मार्ग व सिरणवा की पहाडियो से निकलने वाले नाले डम्पिंग यार्ड बने हुए है तथा शासन सचिव के निर्देशो के बाद भी वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत झोब बुझ व तालाबो में कोई सफाई नही हुई और शहर के प्रवेश मार्ग कलेक्ट्रेट चौराहे के निकट से गुजरने वाले आमजन भी यहां की गदंगी और बदबू से परेशान हो रहे है तथा मोदी मिशन स्वच्छ भारत अभियान की जमकर धज्जियां उड रही है। सिरोही का अखेलाव व निडोरा तालाब कभी नगरवासियो के लिये अमृत जल स्त्रोत के रूप में काम आते थे तथा शहर के कुंए व बावडिया इनसे रिचार्ज होते थे जो गत तीन दशको में अतिक्रमणो की चपेट में आये व भूमियां नियमन हुई। गत दिनों वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के दौरान आयोजित अखेलाव तालाब में समारोह के दौरान भी इस संवाददाता द्वारा डीएलबी निदेशक एवं प्रभारी सचिव इंद्रजीतसिंह राव से पूछा गया तो उन्होने बताया कि मैने जिला कलेक्टर के साथ इस पूरे तालाब क्षेत्र व केचमेन्ट एरिया का निरीक्षण किया है तथा प्रदुषित जल आवक मार्ग स्वच्छ किये जायेगे तथा इस तालाब की सुन्दरता पर कायाकल्प होगा। वहीं सांसद लुम्बाराम चौधरी व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी भी अमृत सरोवर 2.0 के तहत राज्य सरकार से 5 करोड की राशि स्वीकृत करवाकर लाये है तथा मंडलो की बैठको में जल संरक्षण को लेकर अल्पकार्यकर्ताओ की बैठके होती है तथा प्रेस नोट में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान सिमट कर रह जाता है। आज तालाब में बस्तियो का गंदा पानी आ रहा है जो समीप के ही देवेश्वर महादेव मंदिर, आशापुरा मंदिर व जलदेवी के मंदिर के पास जमा होता है तथा बारिश में पूरे तालाब में यह पानी घुलमिल कर पर्यावरण को अंसतुलित कर प्रदुषण फैलाता है। जिला प्रशासन, सांसद, राज्यमंत्री वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अन्तर्गत जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी प्राकृतिक जल स्त्रोत व नदी, नालो को प्रदुषण, गदंगी डम्पिंग यार्ड बनने से रोक पायेगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button