बारिश ने दी गर्मी से राहत, एलएण्डटी के सिवरेज कार्य ने मचाया कोहराम

सिरोही(हरीश दवे) ।

भीषण गर्मी और सूर्य देव की तीक्ष्ण रश्मियों ने आमजन व पशु पक्षियो को भी जैसे झुलसा कर रख दिया था तथा हिटवेव के जबरदस्त प्रकोप में बिजली की आंख मिचौली ने भी कोढ में खाज का काम किया था लेकिन अलसुबह 4 बजे मेघो के अट्हास के साथ तीन घंटे तक हुई सिरोही नगर व आसपास के गांवो में मुसलाधार भारी बारिश से आमजन व पशु पक्षियो ने गर्मी से राहत पायी व मौसम दोपहर तक खुशनुमा हुआ और उसके बाद उमस व गर्मी का कहर अभी भी बदस्तुर जारी है। लेकिन प्री मानसून बारिश ने जिला मुख्यालय पर एलएण्डटी व नगर परिषद की कलाई उजागर करके रख दी जिससे अनेक स्थानो पर जल भराव हुआ। वार्ड मौहल्लो व सदर बाजार में नालियो में जल भराव से स्थितियां विकट हुई जिसमें आमजन को भारी परेशानी झेलनी पडी व नगरवासियो ने जमकर रूडिप, एलएण्डटी व नगर परिषद के प्रति आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि किसी भी सरकार हो लेकिन जनप्रतिनिधियो ने नगरवासियो के हितो की अनदेखी की है अन्यथा रूडिप व एलएण्डटी के कार्यो पर जनप्रतिनिधियो की मॉनिटरींग होती तो मामुली बारिश में यह हालत नही होते अगर आने वाले समय मानसून को देखते हुए जिला प्रशासन ने एलएण्डटी व नगर परिषद की करतूतो पर ध्यान नही दिया तो अतिवृष्टि के दौरान नगरवासियो को भारी मुश्किलो का सामना करना पड सकता है यह चेतावनी आज की बारिश ने दे दी है।
गत भाजपा सरकार व पूर्व गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही नगर के लिये सिवरेज योजना लायी थी जो तत्कालीन भाजपा बोर्ड के अंतिम काल में निलंबित सभापति ताराराम माली के समय परवान चढी और पैलेस रोड की खुदाई के साथ सिवरेज का कार्य प्रारम्भ हुआ जिस दौरान कोरोना महामारी आयी और खुदी हुई सडको पर आमजन ने संत्राश झेला। तबके सीएम सलाहकार व पूर्व विधायक संयम लोढा के समक्ष आमजनता की शिकायते आती रही और वो एलएण्डटी के अधिकारियो को हडकाते रहे लेकिन रूडिप, एलएण्डटी, जलदाय विभाग, नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग इन सब महकमो के समन्वय के अभाव में कार्यकारी एजेन्सी एलएण्डटी के ऊपर राजनीतिक दबाव व ठेकेदारो के ठेकेदार जिसमें रोड खोदने व बंद करने का ठेका, जलदाय विभाग की पाईप लाईन बिछाने व लगाने का ठेका दूसरे का जिसमें जनप्रतिनिधियो को अपने संसाधन लगाने थे और लगे इस फेर में शहर के आधारभूत ढांचे के आधुनिक परिवर्तन के नाम शहर में सिवरेज की लाईन बिछाने देश की अग्रणी निर्माण कम्पनी एलएण्डटी ने राजनीतिक फेर में सबसे घटिया कार्य किया। जिसका परिणाम आज नगरवासी भुगत रहे है।
600 साल पुराने सिरोही शहर में नगरपालिका 1923 में बनी और 1969 में जलदाय विभाग की पाईप लाईन बिछी तथा सडक व नालियो का कार्य प्रारम्भ हुआ तब पानी के स्टोरेज के लिये आमजन ने तंग गलियो व आवश्यकतानुसार बडे बडे टांके नगरपरिषद की भूमि पर बनाये। सिवरेज कार्य की सडक खुदाई के दौरान अनेक वार्ड मौहल्लो व सदर बाजार में पेडले नही तोडे गये व टंकीया हटाई गई और मनमर्जी से खोदी सडको पर एलएण्डटी के पाईप लाईन अनेक स्थानो पर पेडलो के नीचे से ही पाईप लाईन गुजार दी। अनेक स्थानो पर सिवरेज चेम्बर में पाईपो का जुडाव हुआ और जल निकासी के नाली मार्ग पर पाईप के आ जाने से वार्ड मौहल्लो में जल का भराव हुआ। वहीं बडी ब्रह्मपुरी तथा अनेक वार्डो में सिवरेज के अधूरे कार्य में सिवरेज लाईन ही नही बिछाई तथा जिन मकानो के बाहर पेडले बने हुए है वहां पर भी पाईप लाईन बिछाने में एलएण्डटी ने कन्नी काटी इसी तरह पैलेस रोड के ओल्ड बिल्डिंग व बाल मंदिर, बस स्टेण्ड मार्ग, गौरव पथ, जेल रोड के नालो की सफाई नही होने व नालो पर अतिक्रमण के चलते नालो में जल भराव के कारण अल्प बारिश के दौरान भी इन क्षेत्रो में जल भराव होता है जिसमें आम आदमी दुपहिया वाहन व राहगीरो को आवागमन में भारी तकलीफे होती है तथा सडक के ऊपर सडक बनने से सडक का लेवल बढ गया और लोगो के मकान नीचे रह गये तथा नालिया का निकासी मार्ग अवरूद्ध हो गया। इस वजह से जल भराव आमजन के लिये परेशानी का सबब बना।
बारिश के दौरान अनेक स्थानो पर सिवरेज के ढक्कन खुले रहने, उपर नीचे होने, नगर परिषद की नालियो पर जालिया नही होने से भी जल भराव के समय आमजन के गिरने का अंदेशा बना रहता है तथा चेम्बरो से पानी बिना बारिश के भी बहता रहता है। ऐसी ही स्थिति में सदर बाजार, खारी बावडी के निकट आज अनेक बाईकर व पदचारी खुले सिवरेज के अवरोधक में गिरे व चोटिल हुए।
सिरोही नगर परिषद में जलदाय विभाग की पुरानी पाईप लाईनो से एलएण्डटी की पाईप लाईनो में अनेक स्थानो पर बदलाव हो गया है वहीं जलदाय विभाग की पुरानी पाईप लाईनो में अनेक जगह से रिसाव हो रहा था उस पर भी सिवरेज कार्य के दौरान जनता के हंगामें पर सडक पर सडक तो बना दी गई लेकिन रूपाखान रोड समेत अनेक स्थानो पर रिसता हुआ जल बहता रहा व उस पर सडक बन गई वो पानी भी नालियो के टुटी व जर्जर होने की स्थिति में भूमिगत लोगो की नीव कमजोर कर रहा है।
इन सब समस्याओ को गत कांग्रेस सरकार के समय विधायक संयम लोढा के सम्मुख भी आयी तथा वर्तमान में पंचायतीराज मंत्री ओटाराम देवासी के सम्मुख भी जनप्रतिनिधि व पीडित जनता अपनी बात रखती है जिसकी सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान राज्य मंत्री एलएण्डटी के अधिकारीयो को निर्देशित करते है लेकिन एलएण्डटी के अधिकारीयो पर जू तक नही रेंगती जिससे आमजनता में गहरा आक्रोश पनप रहा है।
आगामी बारिश की सीजन के चलते जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियो ने सिरोही नगर परिषद क्षेत्र की जनता की सिवरेज कार्य के दौरान हुई तकनीकी खामियो से हो रहे जल भराव तथा सिवरेज कार्य की खामियो में सुधार नही हुआ तो बारिश में नगरवासियो को भारी समस्याओं का सामना करना पड सकता है।


संपादक भावेश आर्य