ब्रेकिंग न्यूज़

जर्जर अवस्था मे पिंडवाड़ा का तहसील कार्यालयकब सुध लेंगे विधायक समाराम

पिंडवाड़ा(हरीश दवे)।

पिंडवाड़ा तहसील कार्यालय का भवन वर्तमानं में बेहाल स्थिति में आ गया है।जहाँ जगह जगह प्लास्टर उखड़ रहा है। पूरी तहसील के पटवार हल्को से ग्रामीण व आदिवासी तहसील के कार्य से आते है।पर आम जन के लिए नहीं तो है पीने के पानी की व्यवस्था न है पंखों की व्यवस्था स्वच्छ भारत अभियान की जम कर उड़ती धज्जिया में कार्यालय के चारों ओर गन्दगी का आलम है , शौचालय की हालत ऐसी की आम जन जाने से कतराते।


वही तहसील कार्यालय की जर्जर छत कभी भी गिर सकती है जो हादसे का सबब बन सकती है। तहसील कार्यालय की ऐसी दुर्दशा पर उच्च अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
पिंडवाड़ा के ग्रामीण व वहां काम से आये आम जन ने कहा की इस बाबत विधायक समाराम जी गरासिया को तो जन हित मे आवस्यक कदम उठाने चाहिए।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button