ब्रेकिंग न्यूज़

डबल इंजन की सरकार में बेजोड़ बनेगा सिरोही का बस स्टैंड,जालोर एवं सिरोही केंद्रीय बस स्टैंड को पीपीपी मोड करने को लेकर सांसद चौधरी ने उप मुख्यमंत्री बैरवा को सौंपा पत्र,


सिरोही 17 जून (हरीश दवे) ।

राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा को जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने जालोर एवं सिरोही केंद्रीय बस स्टैंड को पीपीपी मोड पर विकसित करने को लेकर पत्र सौंपा।
पत्र में सांसद चौधरी ने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र-जालोर एवं जिला-सिरोही मुख्यालय पर शहर के मध्य में केन्द्रिय बस स्टेण्ड स्थित है, सिरोही एवं जालोर बस डिपो के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध हैं। बसों के रखरखाव के लिए अलग से पीछे की ओर रोडवेज वर्कशॉप बना हुआ है, उक्त वर्कशॉप में भी वर्तमान उपयोग के अलावा काफी भूमि खाली पडी हुई हैं।
सिरोही एवं जालौर जिले में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक सुदृढ और आधुनिक बनाने के लिए केन्द्रीय बस स्टेण्ड को पी.पी.पी. मोड में विकसित करने की आवश्यकता है। वर्तमान में बस अड्डे पर यात्रिओं की सीमित उपलब्धता, बुनियादी ढांचे की कमी एवं सुचारू संचालन की कठिनाईयों के कारण आमजन को असुविधाओं का सामना करना पडता हैं। यदि बस अड्डे का विकास पी.पी.पी. मॉडल में किया जावें तो निम्नानुसार आमजन की सुविधाओं में वृद्धि होगी। आधुनिक यात्री सुविधाऐं, स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, वातानुकूलित यात्री प्रतिक्षालय, डिजिटल टिकटिंग प्रणाली, वाई फाई सेवा इत्यादि, सुव्यवस्थित परिवहन प्रबंधन, बसों के आगमन एवं प्रस्थान के लिए बेहतर संरचना होगी, आर्थिक विकास शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, दुकाने, रेस्टोरेंट, पार्किंग व्यवस्था द्वितीय तल पर होटल, डोमेटरी, प्राईवेट कार्यालय, बैंकिंग सुविधा एवं जन सुविधाएँ आदि विकसित करने से स्थानीय व्यवसायों को बढावा मिलेगा।
केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिरोही को पी.पी.पी. मोड पर विकसित किये जाने पर शहर का सौंदर्य भी बढेगा एवं यात्रिओं को काफी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी एवं रोडवेज की आय में वृद्धि होगी।


दशको से है बदतर हालात

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर दो दशकों से उखड़ी सड़क,यात्री असुविधाओं,बसों व स्टाफ की कमी में घाटे की शिकार आम जन के आवागमन व सेवाओ के अभाव में मनमाने दाम व ओवरलोड वाहनों में सफर करने को मजबूर है।
मौजूदा राज्य सरकार ने सिरोही आगार व पिण्डवाडा आगार के विकास के लिये बजट स्वीकृत किया है जिसमें पिण्डवाडा के लिये तो जमीन ले ली गई है लेकिन पिण्डवाडा व सिरोही आगार में अभी तक रोडवेज आगार में विकास का कोई कार्य प्रारम्भ नही हुआ व दो दशक से ज्यादा समय से सिरोही बस स्टेण्ड के हालात नाजुक है, सडके टुटी हुई है, यात्री सुविधाये नगण्य है व अधिकांश रूटो पर बसो की कटौती हो गई है तथा ग्रामीण हल्के में कई भी बसो का ठहराव नही है। रात्री में अंधकारमय स्थिति व दिन में टिकट खिडकी घर में आम ज्यूस बिकते है।
इस स्तिथि को उबारने व सिरोही मुख्यालय पर अत्याधुनिक रोडवेज बस आगार ,यात्री सुविधाओं सहित बनाने का संकल्प राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व सांसद लुम्बाराम चौधरी ने ले लिया है जिसके संकल्प की सिद्धि आने वाले महीनों में दिखाई देगी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button