जिला कलेक्टर चौधरी के निर्देशानुसार जिले भर के सरकारी कार्यालयों में चला सफाई अभियान

सिरोही 17 जून (हरीश दवे) ।

जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी के निर्देशानुसार वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिले भर के राजकीय कार्यालयों में मंगलवार को साफ-सफाई की गई।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी द्वारा उपखंड वार उपखंड अधिकारियों को राजकीय कार्यालयों की साफ सफाई के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी। इस अभियान के तहत जिले के प्रत्येक उपखंड में उपखंड अधिकारियों के निर्देशन में संबंधित कार्यालय के प्रभारी अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा कार्यालय की साफ सफाई की गई। जिले भर के इन सरकारी कार्यालयों में आंगनवाडी, शिक्षण संस्थान, पटवार घर, पंचायत घर आदि भी सम्मिलित है।

इस अभियान के तहत संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा फाईलों का रखरखाव, डीडीटी पाउडर का छिडकाव, वर्षा ऋतु के दृष्टिगत पानी की निकासी आसानी से हो सके इसके लिए नालों व छतों की सफाई आदि कार्य किए गए। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आगामी दिनों में इस सफाई अभियान के तहत कार्यालयों में अनुपयोगी सामान की सूची बनाकर उनका नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा। मंगलवार को किए गए इस सफाई अभियान का संबंधित उपखंड अधिकारियों द्वारा बनाए गए निरीक्षण दल ने अवलोकन भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


संपादक भावेश आर्य