11 साल बेमिसाल, संकल्प से सिद्धि तक भाजपा सिरोही नगर मंडल की कार्यशाला हुई आयोजित

सिरोही(हरीश दवे))।

भाजपा सिरोही नगर मण्डल की संकल्प से सिद्धि ,11 साल बेमिसाल कार्यशाला डाक बंगला में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता रेवदर के पूर्व विधायक एवं कार्यक्रम के जिला संयोजक जगसीराम कोली,तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष चिराग रावल ने की । कार्यशाला की शुरूआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात गुजरात में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रुपाणी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य वक्ता जगसीराम कोली ने अपने संबोधन में मोदी सरकार के 11 वर्षों को उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिना भेदभाव किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ सीधे उनके खातों में पहुंचाया। प्रधानमंत्री आवास उज्वला योजनाए राम मंदिर निर्माण सड़क विकास आयुष्मान योजनाए जनधन योजना,370 को हटाना, जैसे अनेक कार्यों ने सरकार की प्रतिबद्धता सिद्ध की है।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इन 11 वर्षों के कार्यकाल को विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का यह स्वर्णिम काल हे, इन 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत को न केवल वैश्विक पहचान दी है, बल्कि स्वयं को तपाकर और खपाकर 140 करोड़ भारतवासियों को भी एक विश्वास का प्रतीक बनाया है.
कार्यशाला में संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण ओझा, जिला मंत्री प्रकाश रावल, मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण राठौर, सहसंयोजक अजय भट्ट,दिनेश वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का 11 वर्ष का यह कार्यकाल नए भारत को एक विकसित, आत्मनिर्भर, स्वर्णिम कालखंड के रूप में प्रस्तुत करता है. इस स्वर्णिम कालखंड के लिए हम सभी नगर मंडल की ओर से प्रधानमंत्री जी को बधाई देते हैं.11 साल पहले जो संकल्प लिया गया था, आज वह सिद्ध हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 27% लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, और भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह सिर्फ विकास नहीं, विश्वास की जीत है। सभी को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचना हे।नरेंद्र मोदी जी के उन फैसलों की हम बात करेंगे. वे फैसले जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था . सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा. इसे नियति कहें या विडंबना, पीएम मोदी को अपने तीनों कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा की बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. लेकिन हर बार उनका पलटवार एक ऐसी अपरंपरागत परंपरा स्थापित कर गया जिसने दुश्मन का सर कुचल दिया,चाहे वो ऑपरेशन एयर स्ट्राइक हो या अभी हाल ही में हुआ ऑपरेशन सिंदूर मोदी सरकार ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को सरकार से पूरी छूट मिलते देखी. आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर उजाड़ दिए. भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों की मौत हुई. पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 महिलाओं का सुहाग उजाड़ा था. प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन सूनी मांगों को ऐसा न्याय दिलाया कि पाकिस्तान की रूह कांप गई. दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं जो एक परमाणु संपन्न मुल्क पर ऐसा हमला करने की हिम्मत रखता हो.
भारत को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला. मेक इन इंडिया मोदी के लिए केवल एक नारा नहीं था. उन्होंने इसे मुहिम बनाया. कोरोना काल की आत्मनिर्भरता तो आपको याद होगी ही. आज जिस आत्मनिर्भरता का सबसे कारगर असर दिखता है, वो है सैन्य साजोसामान में भारत की आत्मनिर्भरता. भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ऐसी मिसाल पेश की, जो देशों के इतिहास में सफलता की बड़ी कहानी ऑपरेशन सिंदूर हमेशा आत्मनिर्भर भारत की गवाही देता रहेगा. ऑपरेशन सिंदूर ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखाई है. आज दुनिया भारत के डिफेंस इकोसिस्टम की चर्चा कर रही है0 हमारी सेनाओं का मेक इन इंडिया पर भरोसा है. इस साल के बजट में हमने मिशन मैन्युफैक्चरिंग की घोषणा की है. इस मिशन के तहत सरकार मैन्युफैक्चरिंग को नई उड़ान देने का काम कर रही है.
मंच संचालन महामंत्री कैलाश मेघवाल ने किया
इस अवसर पर पूर्वानुमान नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सगरवंशी,लोकेश खंडेलवाल, नगर उपाध्यक्ष गोविंद सैनी, कल्पना पुरोहित,राजेंद्र सिंह,मदन लाल सेन,नारायण माली,नगर मंत्री हरिकिशन रावल, पूजा सिंह भायल,लुंबाराम राणा,कोषाध्यक्ष इंदर सिंह मकवाना, कार्यालय मंत्री शिवलाल जीनगर, पार्षद मनी देवी, चुन्नीलाल पटेल,जबर सिंह चौहान, रामलाल परिहार, गोविंद प्रजापत, भभूत मल प्रजापत, रमजान खान,सोनिया,अमृत सुथार,शैतान सिंह,खेताराम माली,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


संपादक भावेश आर्य