पैराटेबल टेनिस खिलाडी को मिले ऑन ड्यूटी अवकाश, पूर्व विधायक ने आला अधिकारियों से की बात

शिवगंज(हरीश दवे)।

सिरोही जिले के पिंडवाडा निवासी और पैरा टेबल टेनिस खिलाडी माधुराम देवासी को अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए एक वर्ष के ऑन ड्यटी अवकाश को लेकर चलाई जा रही मुहिम को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे पूर्व विधायक संयम लोढा ने प्रदेश के आला अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर देश के नंबर वन पैरा टेबल टेनिस खिलाडी का सहयोग कर उसका हौसला बढाने का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालय पिंडवाडा में सहायक लेखाधिकारी के रूप में कार्य करने वाले माधुराम जिन्हें यूटीटी की ओर से जारी रैंकिंग में भारत के नंबर वन पैरा टेबल टेनिस खिलाडी घोषित किया है। उनका चयन स्पोर्टस ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के प्रशिक्षण के लिए किया है। मगर राजकीय सेवा में उनका चयन खेल कोटे से नहीं होकर सामान्य चयन प्रक्रिया के तहत हुआ है। इसलिए उन्हें तीस दिन से अधिक विशेष अवकाश नहीं मिल पा रहा है। जबकि यदि उनका राजकीय सेवा में चयन खेल कोटे से हुआ होता तो उन्हें प्रशिक्षण के लिए एक वर्ष का ऑन ड्यूटी अवकाश स्वीकृत हो सकता था। इसके लिए विभागीय स्तर पर खिलाडी की ओर से पूरे प्रयास किए जाने के बाद भी स्वीकृति नहीं मिल पाई तो उन्होंने शिवगंज पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे पूर्व विधायक संयम लोढा से मुलाकात कर सहयोग का आग्रह किया। लोढा ने भी पैरा टेबल टेनिस खिलाडी के आग्रह पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए नियमों में छूट का प्रावधान करने का आग्रह किया था। इस मामले के उजागर होने के बाद सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढा ने वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव अखिल अरोडा, कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव के के पाठक एवं खेल विभाग के प्रमुख सचिव नीरज के पवन से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें तथ्यों से अवगत करवाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस खिलाडी के लिए सेवा नियमों में शिथिलता प्रदान करवा सहयोग करने का आग्रह किया है। इन प्रशासनिक अधिकारियों ने लोढा की पूरी बात सुनने के बाद उन्हें भरोसा दिलाया है कि इस संबंध में अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।

संपादक भावेश आर्य