ब्रेकिंग न्यूज़

श्री आबूराज संत सेवा मंडल ने अहमदाबाद में विमान हादसे में सभी दिवगंत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि

सिरोही(हरीश दवे) ।

सोमवार को सिरोही में स्थित श्री वेदनाथ महादेव जी मंदिर में श्री आबूराज संत सेवा मंडल ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में सभी दिवगंत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
संत सेवा मंडल के सभी साधु संतो ने दिवंगत आत्माओं की शांति व शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई।
सभा में आबू राज संत सेवा मंडल के अध्यक्ष श्री महंत लहर भारती जी महाराज ने कहा यह विमान दुर्घटना हम सभी के लिए एक गहरी क्षति है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके दु:ख में हम पूरी तरह सहभागी हैं।
आबू राज संत सेवा मंडल के सचिव श्री महंत तीर्थ गिरी जी महाराज ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा, अहमदाबाद की यह पीड़ादायक घटना केवल कुछ परिवारों का ही नहीं, पूरे समाज का नुकसान है।दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर करण गिरी जी ,श्रवण पूरी जी,ललित गिरी जी सुंधा पर्वत,केवल गिरी जी कैलाशनगर,साध्वी कमला भारती जी बड़गांव,सुरेश गिरी जी आमलारी,लक्ष्मण गिरी जी कोटडा,त्रिवेणी गिरी जी जावल,गोविंद गिरी जी,प्रेम नारायण पुरीजी,पागल गिरी जी,जयगोपाल पुरोहित,चिराग रावल,बाबू सिंह माकरोडा,जितेंद्र सिंह बारठ,हरीश दवे,महेंद्र व्यास,शैतान सेन सहित उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button