अंडर 23 प्रतियोगिता का हिस्सा बने सिरोही के युवा-विक्रम कुमार

सिरोही (हरीश दवे)।

राजस्थान क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर 23 प्रतियोगिता का आयोजन 1 जुलाई से किया जाएगा इस प्रतियोगिता में सिरोही जिले की टीम का गठन करने के लिए चयन ट्रायल 25, 26 जून को होगी।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विक्रम देवासी ने बताया कि अंडर 23 प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम का चयन ट्रायल 25 व 26 जून को अरविंद पवेलियन सिरोही में होगा,
उन्होंने जिले की प्रतिभावान क्रिकेट प्रतिभाओं को अंडर 23 प्रतियोगिता में नॉर्म्स को पूरा करते हुए प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का आव्हान किया।
सचिव राजेश कुमार माथुर ने बताया कि इस चयन ट्रायल में जिले के क्रिकेट खिलाड़ी राजस्थान क्रिकेट संघ से पंजीकृत खिलाड़ी जिनका जन्म 1 सितंबर के बाद हुआ हो वह खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे चयन ट्रायल में खिलाड़ी को अपना जन्म प्रमाण पत्र लाना अवश्य होगा।


संपादक भावेश आर्य