सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के संबंध में प्रशासक सापेला की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

आयुक्त शिवपाल ने मीटिंग के बाद एसआई व ठेकेदार को दिए सख्त निर्देश
सिरोही,16 जून(हरीश दवे)।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर परिषद सिरोही डॉ दिनेश राय सापेला की अध्यक्षता में सोमवार को आत्मा सभागार में शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सापेला ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शहर की सफाई व्यवस्था के लिए पूर्ण गंभीरता व संवेदनशीलता से काम करने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी वार्ड में नियमित साफ सफाई,नाले नालियों की साफ सफाई व कचरा स्टैंड से समय पर कचरा उठाने की मॉनिटरिंग करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।उन्होंने कचरा संग्रहण के लिए वाहन बढ़ाने तथा कचरा संग्रहण ट्रैक्टरों की जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायत पंजिका के माध्यम से आमजन की सफाई संबंधी शिकायतों का संधारण करने व निस्तारण करने की बात कही साथ ही सफाई संबंधी उपकरणों को सुचारू कर उपयोग में लाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने इस दौरान वार्डवार कचरा स्टैंड,सफाई कर्मचारियों की स्थिति,कचरा संग्रहण वाहन आदि की गहनता से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही सात दिन में शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कर पुनः बैठक आयोजन कर समीक्षा करने की बात कही।
इस दौरान उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल,तहसीलदार जगदीश बिश्नोई,आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
मीटिंग के समापन के बाद कार्य वाहक आयुक्त शिवपाल सिंह ने परिषद के चेम्बर में सफाई निरीक्षक व ठेकेदार की बेठक ली व नियमित सफाई,नालियों व नालों की सफाई को लेकर आवस्यक निर्देश दिए व शहर को साफ सुथरा बनाने की बात कही।

संपादक भावेश आर्य