ब्रेकिंग न्यूज़

आमजनता व ग्रामीण भी ग्राम की स्वच्छता के सहभागी बने- सुथार


सिरोही 15 जून (हरीश दवे) ।

सिरोही पिण्डवाडा पंचायत समिति के झाडोली ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था के सुधार में नये सफाई ठेकेदार के आने के बाद अवश्य अनेक स्थानो पर स्वच्छता का कार्य हो रहा है लेकिन ग्राम पंचायत की उदासीनता व हाइवे तथा नदी नालो में कचरा व मलबा डंप करने वालो के खिलाफ कार्यवाही नही होने से झाडोली गांव के हाइवे मार्ग तथा सीनियर सेकण्डरी स्कूल के बाहर बना डम्पिंग यार्ड झाडोली ग्राम पंचायत के सौदर्य पर कालिख पोत रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार झाडोली ग्राम पंचायत में मौजूदा समय में सरपंच कैलाश सुथार के कार्यकाल में भले ही गांव में सडक, नाली निर्माण की अच्छी व्यवस्था के साथ विकास कार्य हुए है लेकिन बेतरतीबी से बनी सडको पर नालियो के निर्माण व सडक तल से उपर नीचे होने के कारण अक्सर गंदा पानी गलियो में बहता रहता है गत दिनों सफाई ठेका होने के बाद नये ठेकेदार लक्ष्मणसिंह विरोली ने अवश्य स्वच्छता को लेकर मुहिम छेडी है लेकिन अवैध उत्खनन की शिकार झाडोली नदी में कचरा डंप तथा हाइवे मार्ग पर कचरा डंप करने वालो पर किसी का अंकुश नही है इसका परिणाम है कि झाडोली की सीमा में पूरे हाइवे मार्ग पर ठेकदारो ने इमारती मलबा व गांव की गदंगी डालने का जैसे उपक्रम छेड दिया है हालांकि त्रयम्बकेश्वर महादेव नदी की तरफ ठैकेदार ने कचरा व मलबा हटाया लेकिन गांव की प्रमुख सीनियर सेकण्डरी स्कूल के सामने जहां सरपंच का भी आवास है के बाहर पूरा डम्पिंग यार्ड बनाकर जैसे ग्राम का कचरा यही डालने का स्थान मुखरर्र कर दिया है।
इस बारे में प्रशासक कैलाश सुथार से पूछा गया तो उन्होने कहा कि नदी व हाइवे पर डंप करने वालो पर अब जुर्माना किया जायेगा लेकिन जुर्माने से ही इसका निदान नही हो सकता व आमजन व ग्रामीणो को भी अपने गांव के वार्ड मौहल्ले नाले स्कूल व सार्वजनिक स्थानो पर कचरा व मलबा डंप करने से बचना चाहिये उन्होने कहा कि झाडोली ग्राम पंचायत हर वार्ड के सौदर्यकरण के लिये संकल्पबद्ध है तथा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के साथ ही गांव में स्वच्छता की भी मुहिम छेडी गई है जिसका असर आने वाले समय में दिखेगा तथा शहर में सार्वजनिक स्थानो पर कचरा डंप करने वालो पर कार्यवाही होगी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button