ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही में राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रांत स्तर का शौर्य प्रशिक्षण शिविर की हुई शूरुआत।

सिरोही(हरिश दवे)।


सिरोही में राष्ट्रीय बजरंग दल का जोधपुर प्रान्त स्तर का शौर्य प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। कैंप में शिक्षार्थियों को बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय बजरंग दल के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री इंद्रजीत सिंह राजगुरु ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हनुमान जी को कार्यकर्ताओं के आदर्श के रूप में बताया हनुमान जी महाराज के गुण जो है वह एक संगठन के श्रेष्ठ कार्यकर्ता के गुण हैं हनुमान जी महाराज ने कभी भी राम जी के किसी भी आज्ञा का उल्लंघन नहीं किया किसी भी प्रकार का बहाना नहीं बनाया किसी भी प्रकार का लोभ मोह नहीं रखा जो कार्य दिया उसको पूर्ण किया उसे कार्य में आने वाली बाधाओं रूकावटों को दूर करते हुए हमेशा परिणाम दिया है हनुमान जी महाराज इसलिए जब तक भी जिस काम को हाथ में लेते थे उसके पूरे होने तक कभी आराम नहीं करते थे कार्यकर्ताओं को इसी प्रकार हनुमान जी से सीखने की आवश्यकता है हनुमान जी के जीवन को जानने और समझने की आवश्यकता है जब हम हनुमान जी के जीवन को देखेंगे समझेंगे जानेंगे तो हम एक अच्छे कार्यकर्ता बना सकते हैं इसलिए हनुमान जी हमारे लिए एक आदर्श कार्यकर्ता के रूप में है हनुमान जी ने सुग्रीव को राज दिलाया हां विभीषण को राज दिलाया साथ ही राम जी के सहयोगी हुए लेकिन उन्होंने कभी किसी भी राज्य में किसी से भी कोई पद की अपेक्षा नहीं की अपेक्षा नहीं की हनुमान जी सदैव राम जी के चरणों में बैठे रहे उन्होंने किसी पद पर बैठकर किसी पद को ग्रहण करने की अपेक्षा नहीं रखी इसीलिए हम कार्यकर्ताओं को भी सिर्फ अपना कार्य करना चाहिए किसी भी प्रकार के पद की अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए कार्यकर्ताओं के बीच में हनुमान जी के जीवन चरित्र को बताते हुए हनुमान चालीसा केंद्र के विषय में भी जानकारी दी।
कृति सत्र में अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद गुजरात और राजस्थान क्षेत्र के संयुक्त महामंत्री कामेंद्रसिंह राठौड़ ने आन्दोलन विषय पर जानकारी देते हुए कहा अन्याय के खिलाफ अपनी उचित मांगों को मनवाने के आंदोलन जरूरी है।
गुजरात और राजस्थान क्षेत्र संगठन मंत्री रोहित भाई दर्जी , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी, प्रान्त मंत्री पीराराम चौहान, प्रान्त गोरक्षा प्रमुख लालाराम प्रजापति मार्गदर्शन दे रहे हैं।

शिक्षार्थियों ने सूर्य नमस्कार के साथ योग व्यायाम किया।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष राकेश राजगुरु ने बताया 6 जिलों से 85 शिक्षार्थी और 6 शिक्षक और 7 प्रबंधक सहित कुल 98 कार्यकर्ता प्रशिक्षण ले रहे हैं प्रशिक्षण वर्ग मे कार्यकर्ताओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे।
शिविर में शारीरिक शिक्षक प्रमुख जीतू प्रजापति, लक्ष्यभेद शिक्षक नवनीत सोनी, तलवार शिक्षक हितेश माली, नियुद्ध शिक्षक जसवीर राजगुरु कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
व्यवस्था के रूप में राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापत, जिला मीडिया प्रमुख मुकेश सैन,नगर अध्यक्ष चुनीलाल प्रजापति, विनायक रावल,अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद तहसील अध्यक्ष अतुल रावल,महामंत्री जितेंद्र गोयल,नगर मंत्री कुलदीप राजगुरु,जिला अध्यक्ष हितेश माली, राष्ट्रीय मजदूर परिषद जिला उपाध्यक्ष सवाराम ,संजय प्रजापत,नेनाराम सुथार,मगन कोली सहित दर्जनों कार्यकर्ता सेवा में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button