ब्रेकिंग न्यूज़

कैलाशनगर में नवनिर्मित कॉलेज भवन में हवन कार्यक्रम का आयोजन, पूर्व विधायक ने की शिरकत


शिवगंज(हरीश दवे)।

उपखंड के कैलाशनगर में तत्कालीन सरकार के समय पूर्व विधायक संयम लोढा के प्रयासों के महाविद्यालय की स्वीकृति मिलने के बाद भामाशाह शंकरलाल माली टोरसो ग्रुप परिवार की ओर से उनकी माताजी पूरीबाई पुनमाजी माली की स्मृति में करीब तीस बीघा भूमि पर पांच करोड की लागत से निर्मित करवाए गए नवीन महाविद्यालय भवन में रविवार को भामाशाह परिवार की उपिस्थति में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक संयम लोढा ने शिरकत कर महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए भामाशाह परिवार का आभार प्रकट किया। जानकारी के अनुसार कैलाशनगर सहित इसके आसपास के क्षेत्र में अध्ययन करने वाले बालक बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा के लिए शिवगंज एवं सिरोही आने और जाने की समस्या को देखते हुए तत्कालीन सरकार के समय पूर्व विधायक संयम लोढा के प्रयासों से राज्य सरकार के बजट में कैलाशनगर में महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान की गई थी। स्वीकृति वर्ष में ही राजकीय महाविद्यालय शिवगंज को नोडल महाविद्यालय के रूप में कैलाशनगर में महाविद्यालय संचालन की जिम्मेदारी दी गई। परिणामस्वरूप उसी वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक भवन में महाविद्यालय का संचालन प्रारंभ किया गया। इसके बाद लोढा के प्रयासों से भामाशाह टोरसो ग्रुप के शंकरलाल माली, समरथ माली, चुन्नीलाल माली, भगाराम माली एवं प्रकाश कुमार माली ने अपनी माताजी पूरीबाई पुनमाजी माली की स्मृति में राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत करीब तीस बीघा भूमि पर करीब पांच करोड की लागत से नवीन भवन तैयार करवाने की सहमति प्रदान की। भामाशाह परिवार की देखरेख में तैयार हुए इस सुविधायुक्त नवीन भवन का निर्माण का अब पूरा हो चुका है। रविवार को भामाशाह परिवार की ओर से यहां हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भामाशाह परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में भामाशाह परिवार के निमंत्रण पर पूर्व विधायक संयम लोढा ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर भामाशाह परिवार का बेहतरीन महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर लोढा ने कहा कि सिरोही जिला शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछडा हुआ रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सिरोही जिले में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था हो तथा यहां के विद्यार्थियों विशेषकर बालिकाओं को शिक्षा के लिए बेहतर माहौल मिले इसके लिए प्रयास किए है। इसके लिए कैलाशनगर व कालंद्री में महाविद्यालय की स्वीकृति दिलवाने के अलावा अनुसूचित जाति जनजाति की बालिकाओं के लिए सिरोही व शिवगंज में आश्रम छात्रावास का निर्माण सहित ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को क्रमोन्नत करवाने सहित शिक्षा के लिए कई कार्य किए है। कैलाशनगर में सुविधायुक्त महाविद्यालय भवन बनने के बाद अब यहां के बालक बालिकाओं को शिक्षा के लिए बेहतर माहौल मिलेगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button