ब्रेकिंग न्यूज़

गदंगी कचरें व पोलेथिन के ढेर बन रहें है पशुओं का चारागाह

सिरोही(हरीश दवे) ।

कार्य वाहकआयुक्त की अनदेखी व अर्बुदा गोशाला व एमयोयु नन्दी गोशाला द्वारा बेसहारा पशुओ व गोवंष को आश्रय नही देने से पूरा शहर बेसहारा पशुओ का चरागाह बन गया है वही शहर में जगह जगह गदंगी कचरें के ढेर, पॉलीथिन ,प्लास्टिक से गोवंश अपनी भुख मिटा रहे हैं
सड़कों गलियों किनारे जगह जगह नजर आते गदंगी कचरें के ढेर मानों पशुओं के लिए नगर परिषद ने चारागाह बना दिए हो
लगभग एक माह होने को है शहर के आधे हिस्से में सफाई ठेकेदार के जरिए होने वाली सफाई व्यवस्था बंद पड़ी हुई हैं
जगह जगह गदंगी कचरें के ढेर कचरें गदंगी से भरी पड़ी नालीयो से बदबू मारता सड़कों पर बहता गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी पैदा किए हुए हैं
ईस्कान प्लाजा के पास से लगभग एक माह से नालीयो से बहता गंदा पानी झालरा बावड़ी के पास गडृडो में तब्दील हुई सड़क के गड्ढों में कीचड़ आम लोगों को परेशान कर रहा है।वही नगर परिषद ने झालरा मस्जिद व इस्कॉन प्लाजा के बाहर अतिक्रमण को सरंक्षण दे कर आवागमन में भी बाधा कर दी है।
जहां नज़र डालें नगर परिषद की नाकामी दिखाई दे रही है हर जगह गदंगी कचरें से अटी पड़ी बदबू मारती नालीया नजर आ जाती है
नगर परिषद सिरोही में स्थाई आयुक्त नहीं होने एवं अतिरिक्त आयुक्त का कार्यभार देखने वाले आयुक्त जनता की तकलीफों से इत्तेफाक नहीं रखते प्रतिदिन सरजावाव दरवाजे के अन्दर गन्दे पानी का रेला निकलता है। सदर बाजार में गदंगी से नालीया भरी पड़ी हुई पर कोई सफाई करवाने को तैयार नहीं है। नगर परिषद सिरोही के आयुक्त और कर्मचारी शहर की बदहाल स्थिति बनाकर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ ज़न आक्रोश पनपा रहे है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button