ब्रेकिंग न्यूज़

नव परगना राजपुरोहित समाज का स्नेह सम्मेलन तवाव मे आयोजित

दंडी स्वामी देवानंद महाराज के सानिध्य मे हुआ सम्मेलन

सांसद,विधायक व भामाशाह समाजसेवियों का हुआ बहुमान

भीनमाल(हरीश दवे) ।

श्री ब्रह्मधाम,ब्रह्माजी मंदिर ट्रस्ट,कालंद्री के अध्यक्ष वीआर राजपुरोहित के पैतृक गांव भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के तवाव गांव मे नवपरगना राजपुरोहित समाज का स्नेह मिलन समारोह रखा गया। जिसमे दंडी स्वामी श्री 1008 संत देवानंद जी महाराज के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। स्नेह सम्मेलन मे गुरुदेव देवानंद महाराज ने समाज को सम्बोधित करते अपने प्रवचन मे बताया की माता पिता को भगवान से भी बड़ी उपमा दी गई है और प्रत्येक पुरुष को अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए क्योंकि एक बेटा ही माता पिता के बुढ़ापे की वैशाखी होती है. उन्होंने समाज को अफीम, डोडा,बीड़ी, सिगरेट समेत अन्य नशे से दूर रहना चाहिए क्योंकि नशा नाश का द्वार है जिनसे दूर रहने की अपील की। उन्होंने समाज मे बढ़ रही कुरीतियों को उखाड़ फेकने व सगाई व शादिया कम समय मे टूटने पर समाज का पतन हो रहा है उसकी चिंता जतायी, गुरुदेव ने कहा की समाज मे शादियों मे फिजूल खर्चा बंद होना चाहिए व समाज मे दहेज लेना व देना भी बंद करना चाहिए जिससे समाज मज़बूत होंगी अन्यथा एक दूसरे की बरोबरी करने से समाज बर्बादी की ओर चला जाएगा. समाज को समाज के बेटे को आर्थिक सहयोग करने हाथ खींचने चाहिए ना की टांग खिचाई करनी चाहिए हाथ खींचोगे तो समाज उपऱ उठेगा ओर टांग खीचेंगे तो समाज निचे गिर जाएगा इसलिए आपको समाज का हाथ पकड़ना है या टांग यह स्वयं के उपऱ निर्भर करता है. देवानंद महाराज ने गौमाता की सेवा को भी बड़ी महता बताई है की आप सभी गौमाता की सेवा करेंगे तो वह आपको वेतरणी पार उतारेगी, शास्त्रों मे गौमाता को देवी का दर्जा दिया हुआ है ओर गौमाता की सेवा करने स्वयं भगवान ने अवतार लेकर श्री कृष्ण भगवान ने गोपाल बनकर गौमेया की सेवा की थी तो हमे मनुष्य जन्म एकबार मिलता है तो हमें भी गौसेवा करनी चाहिए।
स्नेह सम्मेलन मे जालोर-सिरोही के सांसद लूंबाराम चौधरी,भीनमाल पूर्व विधायक पुराराम चौधरी, सिरोही जिला पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित,समाजसेवी रमेश मेड़ा,महामंत्री दीपाराम फूंगनी, गौसेवक देवाराम जागरवाल, तुलसीराम मनोरा, दलपत मंडवारिया, अशोक टाइगर, छोगालाल राजगुरु, जोगसिंह आडवाड़ा, जगदीश नून, लक्ष्मण मोहब्तनगर, छगनलाल मंडवाड़ा, भरत सिलदर, वरिष्ठ समाजसेवी बीटी पुरोहित, भूपेंद्र देवाडा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह,सिरोही पार्षद मनोज पुरोहित,मोहनलाल मंडवाड़ा, इंद्रजीत राजगुरु, मिडिया प्रभारी तेजपाल राजगुरु, पत्रकार सुरेश पाडीव, मनीष धानता,पुखराज खडात, फूलचंद फूंगनी, ठाकुर भोपालसिंह भाभा आदि गणमान्य का ब्रह्मधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष वी.आर. राजपुरोहित-तवाव ने सभी अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन भरत आचार्य कालद्री ने किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button