ब्रेकिंग न्यूज़

जावाल में फूली देवी घांची को नियुक्त किया प्रशासक

सिरोही(हरीश दवे)राज्य सरकार के निर्देश पर जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर जावाल ग्राम पंचायत में वार्ड पंच रही श्रीमती फूली देवी घांची को ग्राम पंचायत का प्रशासक नियुक्त किया है।*
पिछले 2 माह से यहां पर किसी को प्रशासक नही लगाया जा रहा था। राज्य सरकार ने सरपंच या उप सरपंच या वार्ड पंच को प्रशासक लगाने के आदेश जारी किए जिसकी पालना व सरकार से प्राप्त मार्गदर्शन के बाद जावाल ग्राम पंचायत में प्रशासक नियुक्त हुआ।

उप सरपंच नारायण लाल माली को उम्मीद थी कि सरकार के तय मापदंड में उन्हें प्रशासक लगाया जावेगा लेकिन उन्हें यह मौका नही मिला,उसके क्या कारण रहे इसको लेकर अब हकीकत सामने आएगी

ध्यान रहे जावाल नगर पालिका से पुनः ग्राम पंचायत बनने के कारण चुनाव होने तक सरकार ने पूर्व सरपंच को प्रशासक लगाने का निर्णय लिया था जिसकी पालना दो माह बाद हुई

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button