बदहाल सार्वजनिक टॉयलेट की सफाई व आसपास के अतिक्रमणो को लेकर प्रवासी ने लगायी आयुक्त को गुहार

सिरोही 24 मार्च (हरीश दवे) ।

सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में गत राज्य सरकार के कार्यकाल में सरजावाव दरवाजा सौदर्यीकरण के नाम पुराना मूत्रालय तोडा गया व उसके स्थान पर नगर परिषद ने नया टॉयलेट बनाया लेकिन स्थिति आज इतनी दुभर हो चुकी है कि सरजावाव दरवाजे के पीछे बनाया सार्वजनिक मूत्रालय व शौचालय की स्थिति इतनी बदत्तर हो चुकी है कि कोई भी पुरुष व महिला इस प्रसाधन घर में आ जा नही सकते है तथा शौच निवृति व लघुशंका होने की स्थिति में पूरे सदर बाजार, बस स्टेण्ड मार्ग तक आम जन के लिये कोई शौचायल व मूत्रालय की व्यवस्था नही है। जिसको लेकर पाडीव निवासी मुम्बईकर प्रवासी जयन्तिलाल हीरालाल ओझा ने आयुक्त नगर परिषद शिवपालसिंह राजपुरोहित को ज्ञापन देकर बताया कि सरजावाव दरवाजा से खण्डेलवाल मंदिर तक तथा सरजावाव दरवाजे से कुम्हारवाडे में आने जाने में भी भारी परेशानी होती है जहां व्यापारीयो ने अस्थायी अतिक्रमण तथा अवैध पार्किग से पूरी सडक को घेर दिया है और शौचालय व मूत्रालय जाने के मार्ग को भी पार्किग से भर दिया है जहां गदंगी पसरी हुई है।
उन्होने ज्ञापन में बताया कि सिरोही शहर के सरजावाव दरवाजा स्थित सार्वजनिक पेशाब घर बना हुआ है, जिसकी साफ सफाई समय-समय पर नहीं होने से उक्त पेशाब घर में भयंकर बदबू उत्पन्न हो रही है तथा पेशान घर में जगह जगह गंदगी पसरी हुई है, जिससे आमजन के उक्त पेशाब घर में जाने से काफी परेशानी का सामना करना पडता है तथा उक्त पेशाब घर ढका होने से हवा पानी का आवागमन नहीं होने से भयंकर दुर्गंध फैल रही है, जिससे वृद्धजनों के अलावा आसपास के नागरिको को भी को बैचेनी का सामना करना पडता है।
उन्होने आयुक्त से जनहित व प्रवासी सिरोही निवासी व ग्रामीण व सीनियर सीटिजन बाजार में आते है उन्हे आवागमन में भारी परेशानी तथा जिला मुख्यालय पर बाजार में शौचालय मूत्रालय नही होने से भारी दुविधा झेलनी पडती है उन्होने बने हुए शौचालय मूत्रालय को नियमित सफाई करने का ज्ञापन में आग्रह किया।



संपादक भावेश आर्य