ब्रेकिंग न्यूज़

समीपवर्ती गाँव उथमण टोल प्लाजा के पास यूपी से गुजरात लें जाएं जा रहे गोवंश से भरें चार ट्रक पकड़े

पोसालिया(जगदीश कुमार )|

सरूरपुर मेरठ से गुजरात ट्रकों में भरकर की जा रही थी गोवंश की तस्करी, सोजत VHP कार्यकर्ताओं के द्वारा मिली सूचना पर पालड़ी एम गौ सेवकों ने रात्रि 1.30 बजे से ट्रकों का किया पीछा, रात 3.30 बजे उथमण टोल नाका के समीप की गई नाकाबंदी, 5 में से 4 ट्रक पकड़े 1 ट्रक को वीरवाड़ा पकड़ा, एक गाय की ट्रक के अंदर तो एक गाय को गौशाला में उतारते समय हुई डिलेवरी, मानवता की हदें पार, इंसानियत को किया शर्मसार, पोसालिया, पालड़ी एम, शिवगंज एवं वीरवाड़ा के गौ सेवक मौके पर, पालड़ी एम गौ सेवक मंगल मीणा की रहीं अहम् भूमिका, गौ सेवकों ने थानाधिकारी हुकुम सिंह का जताया आभार, औद्योगिक क्षेत्र स्थित बजुरिया नंदी शाला के समीप उतरवाया गायों को, पालड़ी एम पुलिस द्वारा की गई गोवंशों की गिनती, सूचना पर शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल राणा भी पहुंचे गौशाला, ट्रक चालकों के पास पाए गए दस्तावेज जिसमें से डाक्टरी रिपोर्ट में लिखा- “वेलिड फोर उत्तर प्रदेश एरिया” दो राज्यों की सीमा पार कर पहुंचा ट्रक सिरोही, सिरोही के पालड़ी एम पुलिस की रही महत्वपूर्ण भूमिका ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button