ब्रेकिंग न्यूज़

पालड़ी एम में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने पालड़ी एम जीएसएस के बाहर ढोल बजाकर सरकार और विभाग को चेताया

 पोसालिया ( जगदीश कुमार )|

समीपवर्ती गाँव पालड़ी एम में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने पालड़ी एम जीएसएस के बाहर ढोल बजाकर सरकार और विभाग को चेताया 6:30 बजे बिजली गुल जो 10: 30 बाद आई नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर बिजली दो बिजली दो के नारे लगाए पालड़ी एम सहीत अन्य गांवों में बिजली कटौती से ग्रामीण कहीं दिनों से परेशान चल रहे हैं विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कभी 8 तो 10:00 बजे लाइट चली जाती है ऐसे में लोग खाने के वक्त खाना भी शांति से नहीं खा पाते हैं भीषण गर्मी में बच्चे बुजुर्गों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है विद्युत विभाग द्वारा हमेशा फॉल्ट का हवाला देते हैं स्थानीय प्रतिनिधि कभी भी सदन में विद्युत कटौती की समस्या का समाधान हेतू सदन में मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं उठा रहे हैं ऐसे में सिरोही जिले में बिजली विद्युत कटौती बार-बार की जा रही है शाम साढ़े छः बजे बाद बिजली कटौती हुई जो 8:00 बजे तक नहीं आई ऐसे में नाराज ग्रामीणों ने पालड़ी एम जीएसएस के बाहर पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंगल कुमार मीणा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों ने मिलकर ढोल थाली बजाकर सरकार को चेताया और आंदोलन के रूप में 10:30 बजे तक बैठे थे उसके बाद 5 मिनट तक लाइट जाकर दोबारा कट गई फिर उन्हें वापस शुरू की गई मीणा ने सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया समय रहते बिजली समस्या का निवारण नहीं किया गया तो आने वाले समय में बड़ा आन्दोलन होगा इस दौरान वार्ड पंच प्रतिनिधि मगन मेघवाल, प्रवीण कुमार मीणा अस्कर खा हितेश कुमार गणेश मीणा सोनाराम दिनेश रामलाल सहीत सैकड़ो लोग मौजूद

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button