शिक्षा
मॉडल स्कूल देरोल में कक्षा 6 से 8 में प्रवेश तिथि बढी
रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय देरोल (रवदर) में प्रवेश तिथि बढी। प्रधानाचार्य केशरसिंह राव ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिये कक्षा 6 से 8 में प्रवेश प्रक्रिया विभागीय निर्देशानुसार 15 मार्च 2024 तक बढ़ाई जाती है। कक्षा 6 से 8 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर उसे पूर्ण भरकर मय आवश्यक दस्तावेज के साथ इस तिथि तक विद्यालय की संबंधित प्रवेश शाखा में जमा करावें।
संपादक भावेश आर्य