शिक्षा

मॉडल स्कूल देरोल में कक्षा 6 से 8 में प्रवेश तिथि बढी

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय देरोल (रवदर) में प्रवेश तिथि बढी। प्रधानाचार्य केशरसिंह राव ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिये कक्षा 6 से 8 में प्रवेश प्रक्रिया विभागीय निर्देशानुसार 15 मार्च 2024 तक बढ़ाई जाती है। कक्षा 6 से 8 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर उसे पूर्ण भरकर मय आवश्यक दस्तावेज के साथ इस तिथि तक विद्यालय की संबंधित प्रवेश शाखा में जमा करावें।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button