पांच सालों में राजस्थान विकसित राज्यों की श्रेणी तक पहुंचा: लोढ़ा
मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने नगर पालिका की ओर से निर्मित होने वाले शिवगंज बडगांव सीसी सडक़ मार्ग सहित पंचायत क्षेत्र के कई विकास कार्याे का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

शिवगंज(हरीश दवे)।
मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने कहा कि आज से पांच साल पहले जब प्रदेश की जनता ने राज्य में सत्ता परिवर्तन किया उसके बाद इन सालों में राजस्थान देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में आकर खडा हुआ है। पूरे भारत में जो प्रति व्यक्ति आय बढी है उसमें राजस्थान दूसरे स्थान पर है। जीडीपी के लिहाज से भी राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों तक पहुंचा है। दूध और ऊन उत्पादन में भी राजस्थान पहले स्थान पर है। विधायक लोढा शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन की ओर से निर्मित करवाए जा रहे शिवगंज बडगांव सीसी सडक़ सहित बडगांव पंचायत के विकास कार्याे के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद जोशी, पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, बडगांव सरपंच सजना देवी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रताराम देवासी, पालिका उपाध्यक्ष चंपादेवी, तहसीलदार पेमाराम पुनिया, विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई, अधिशासी अधिकारी ललितसिंह देथा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमेशा इस बात का इल्म रखना चाहिए कि चुनाव के दौरान हमसे क्या कहा गया, हमसे क्या वादे किए गए और जब यह अवसर वापस आए तो वो बातें आपके जेहन में होनी चाहिए और उसके सवाल भी होने चाहिए। पांच साल पहले जब प्रदेश की जनता ने सत्ता परिवर्तन किया उसके बाद से आज तक सरकार ने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने में कोई कमी नहीं छोडी है। आज प्रदेश देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में आकर खडा हुआ है। सरकार की ऐसी कई उपलब्धियां है जिनकी लंबी चौडी फेहरिस्त है। विधायक ने कहा कि वे पहली बार जब विधायक बने थे उस समय केन्द्र में कांग्रेस की सरकार ने पूरे देश में महात्मा गांधी नरेगा योजना प्रारंभ की थी। उससे परिवारों को १०० दिन का रोजगार मिलने की गारंटी दी गई थी। इस योजना से परिवारों को काफी संबंल मिला, अन्यथा अकाल के समय लोगों को कमाने के लिए दिसावर जाना पड़ता था। लेकिन आज नरेगा योजना की वजह से किसी को बाहर जाने की जरुरत नहीं है। अब इस योजना का दायरा बढाकर १२५ दिन कर दिया गया है। कोरोना काल में भी यह योजना परिवार के लिए संबंल बनी। उस समय दिसावर में काम करने वाले लोग बेरोजगार हो गए और घर लौटे तो उनको हाथों हाथ जोब कार्ड बनाकर दिए गए और उनको रोजगार मिला। विधायक ने कहा कि उस समय शहरी क्षेत्र में भी इसकी जरुरत महसूस की गई। इसके लिए उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला सहित प्रधानमंत्री तक को सात बार पत्र व्यवहार कर शहरी क्षेत्र में इस योजना को लागू करने की मांग की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार मुख्यमंत्री गहलोत ने स्टेट बजट से शहरी क्षेत्र में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना प्रारंभ की जाकर लोगों को रोजगार दिया गया।
तीन जिलों का सबसे बडा उपचार केन्द्र बनेगा जिला अस्पताल इस मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर बडगांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया गया है। अब कोठारी परिवार की ओर से अस्पताल के लिए भी भवन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा शिवगंज में जिला अस्पताल बनाया गया है। वहां ५० करोड की लागत से नया अस्पताल भवन बन रहा है। जो तीन जिलों के गांवों व कस्बों में निवास करने वाले लोगों के लिए सबसे बडा उपचार केन्द्र होगा।
पांच साल में सात नए कॉलेज खोले समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लोढा ने कहा कि वर्ष २०१८ से पहले सिरोही में चार कॉलेज ही हुआ करते थे। इन पांच सालों में सात नए कॉलेज खोले गए है और जो पहले से चल रहे थे उनको क्रमोन्नत करवा सिरोही में शिक्षा का माहौल तैयार किया गया है। शिवगंज में भी बालिका शिक्षा के लिहाज से कन्या महाविद्यालय खुलवाया गया है। वर्तमान में बडगांव ग्राम पंचायत क्षेत्र में इस महाविद्यालय के नवीन भवन का कार्य चल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बेटियों को स्नातक तक की शिक्षा अवश्य ग्रहण करवाए। इसके अलावा क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों को सडको से जोडा गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम यातायात के लिए सडकों का निर्माण करवाया गया है।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया शिलापूजन इससे पूर्व विधायक लोढा ने गांव जोशी रमेश पंडीत के मंत्रोच्चारण के बीच शीलापूजन कर सडक निर्माण सहित अन्य विकास कार्याे का शिलान्यास किया। तत्पश्चात समारोह स्थल पर विकास कार्याे के शिलालेख का अनावरण कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में नगर कांग्रेस अध्यक्ष मदन माली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा सिलावट, नफीसा सिलावट, सीमा गहलोत, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश मीना, पार्षद किस्तुर घांची, मालमसिंह, राजेन्द्रसिंह, अल्पेश माली, राजेन्द्र माली, अरविंद परारिया, महेन्द्र राठौड, बलवीरसिंह, भूरसिंह राठौड, जयसिंह राठौड, कांतिलाल खंडेलवाल, कांतीलाल हीरागर, बलवंतसिंह, प्रतापसिंह राठौड, सोमप्रसाद साहिल, अशोक गहलोत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
संपादक भावेश आर्य