राजकीय महाविद्यालय सिरोही में बसंत पंचमी, मनाई और पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी :- अभाविप

सिरोही(हरीश दवे)।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज बसंत पंचमी का शुभ अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सिरोही में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें महिपाल पुरोहित ने एकल गायन, और लता सोनी ने कविता के माध्यम से मां सरस्वती के समक्ष प्रस्तुति दी । साथ में पुलवामा आतंकी हमले में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के 40 वीर जवान शहीद हुए थे उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की । कार्यकम में मंच संचालन मनोहर प्रजापति ने किया ।कार्यकम में महाविद्यालय के गुरुजन, एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्त्ता नगर मंत्री दिलीप माली, नगर खेल संयोजक प्रथम खत्री , इकाई सचिव ललित लखारा , इकाई अध्यक्ष वनेपाल सिंह , नगर सह मंत्री तरुण पटेल , ललित माली , विक्रम सिंह, राकेश घांची , पियूष दवे , मनोहर प्रजापति , राहुल घांची , अंजली रावल, लता सोनी, चेतना पुरोहित, भारती , सोनल , प्रियंका मोदी, तुषार प्रजापत , सुरेंद्र , परेश रावल , दीपक , कुणाल , भागवत सिंह , महिपाल पुरोहित , हिमाशु माली , दिव्यांशु माली , सागर मीणा , अक्षय माली , सिद्धार्थ आढ़ा, अर्जुन देवासी आदि मौजूद रहे ।

संपादक भावेश आर्य