विद्यालय आधारित आकलन प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के आदेशानुसार कक्षा 6 से 10 तक पढ़ाने वाले लेवल-2 के शिक्षको का पांच दिवसीय विद्यालय आधारित आंकलन प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय चरण का समापन हुआ। जिसमे जिला कार्यालय से कान्तिलाल आर्य सहायक परियोजना समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी इमानुलहक कुरैसी, रत्तीलाल प्रजापत, परबतसिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवदर पूनमसिंह सोलंकी व आरपी छगनलाल रावल आदि की उपस्थिति में समापन विधिवित रूप से किया गया। अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कान्तिलाल आर्य ने नई शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यालय आधारित आंकलन एवं समय-समय पर अधिकारियो द्वारा सम्बलन गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा सर्वागीण विकास पर चर्चा की गई। कार्यक्रम अधिकारी इमानुलहक कुरैसी ने नई शिक्षा नीति में हो रहे नवाचारों से सम्बधित तथा शिक्षा अधिकारी अधिगम के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवदर पूनमसिंह सोलंकी ने शिक्षित भारत और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में शिक्षक को मील का पत्थर बताकर परिश्रम के लिये कमर कसने का आह्वान किया गया। आरपी छगनलाल रावल ने राजकीय सेवा मे लिये जाने वाले अवकाशो के प्रकार एवं नियमो की जानकारी दी गई तथा सभी का धन्यवाद, आभार व्यक्त किया। कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन करवाने वाले का स्टार्स परियोजना के तहत शिक्षक प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार की जानकारी केआरपी श्रद्धा शर्मा, शंकरलाल जीनगर, सुबेसिंह तथा रजनी के द्वारा दी गई। जिसमे नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के साथ ही विद्यालय आधारित आंकलन पर पूर्ण समझ विकसित करने व शिक्षण में नवाचारों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान व्यवस्थापक के रूप में केशव लाल, राजेश गुरु, गिरिराज प्रसाद, बलवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहें।

संपादक भावेश आर्य