एक शाम श्री धोणारी वीर मोमाजी के नाम भजन संध्या एवं प्रसादी महोत्सव 22 फ़रवरी को

भजन संध्या के दौरान गौ भक्तों एवम भामाशाहों का होगा सम्मान
राजस्थान न्यूज़ 24 पोसालिया(जगदीश कुमार)।

समीपवर्ती पालड़ी एम में मामा जी बावसी के भजन संध्या एवं प्रसादी महोत्सव की तैयारियो को लेकर ओम श्री गजानंद सेवा समिति के तत्वाधान में बैठक अयोजित हुई अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा ने बताया जिसमें आगामी भजन संध्या एवं प्रसादी महोत्सव मेले को तैयारी को लेकर रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम स्थल के पास कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान भी शुरू किया गौ सेवा से समर्पित कार्यक्रम पिछले 2013 से किया जा रहा है जिसमे कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी सोपी छत्तीस कॉम के सहयोग से भरने वाले इस मेले में गणकेश्वर रोड़, बालिका विद्यालय के पास , गांव-पालडी एम. धोणारी वीर मोमाजी बावसी का वार्षिक प्रसादी महोत्सव – 2024 भोजन प्रसादी दि. 22.2.2024 गुरूवार दोपहर 12.30 बजे विशाल भजन संध्या दि. 22.2.2024 गुरूवार शाम 8.00 बजे भजन प्रस्तुत भजन कलाकार- गुलाब बारोट (मेवाड़), गोविन्द बारोट (कोरटा) इस प्रसंग पर आप सभी अपने सपरिवार सहित सादर आमंत्रित किया गया है इस आयोजन में जुड़कर तन-मन-धन से सहयोग कर समिति को मजबूती प्रदान करावें बात कही है कार्यक्रम का उदेश्य गांव-गांव में पशु पक्षियों की सेवा हेतु आमजन को जागरुक कर सेवा कार्य में जोडना। इस दौरान ,किशन सिंह देवड़ा,परभू राम मेघवाल,दिनेश सेन,हिमांशु गहलोत,सोनू रावल,गोपाल महाराज,धीरेन्द्र सिंह,राजपाल सिंह ,रमेश माली,मेघा राम देवासी,रतन कुम्हार,मोतीलाल देवासी,छगन रावल,हावडा राम देवासी,विक्रम मीणा,मिथुन मीणा ,हिम्मत मीणा,दिनेश मीणा,प्रकाश राणा ,गणेश मीणा,नारायण मीणा,हितेश मीणा,रमेश कुमार,अशोक कुमार आदि मौजूद रहे

संपादक भावेश आर्य