ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गांव में गंदगी और सड़कों पर फैल रहा नालियों का गंदा पानी,

गांवों में मजाक बनकर रह गया प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान

पोसालिया(जगदीश कुमार )।

पोसालिया गाँव में आयुर्वेद अस्पताल के पास में डाक विभाग की खाली पड़ी जमीन के कारण इस जमीन में आस- पास के लोग कचरा डालते है जिस से इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ओर यहाँ पर आवारा पशु पूरे दिन कचरा खाते हैं और गंदगी फैलाते हैं इस से पूरे गांव में गंदगी व कीचड़ और चौक नालियों का पानी रोड पर बहने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। पोसालिया रोड पर पानी सड़क पर बहने से कीचड़ हो गया। इस कीचड़ से लोगों को निकलना पड़ रहा है। जिससे आस-पास के राहगीरों को गंदे पानी वह कीचड़ से काफी दिक्कतें होती हैं।

इस गंदगी के कारण आए दिन लोग बीमार होते रहते हैं। एक ठीक होता है तो दूसरा बीमार हो जाता है। ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी इस जमीन पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं इस से यहाँ पर आहे दिन गंदगी बनी रहती है और समय पर सफाई नहीं करवाई जाती है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button