ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सिरोही(हरीश दवे)।

मेरी माटी मैरा देश अमृत कलश योजना का शुभारंभ जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने हरी जंडी देकर रवाना किया। इस अवसर पर मार्ग दर्शी बैंक प्रबंधक श्री उम्मेद राम मीणा, भरत मेघवाल, प्रवीण, भंवरलाल, इन्द्र राणा,उत्तम सिह ,किशोर, श्री मती पवनी एव प्रियंका इत्यादी उपस्थित थे
श्री मीणा ने बताया कि जिले मे करीब 500 गांव है एवम 118 बैंक है हमने सभी बैंको को गांव बाट दिए है ,सभी बैंक्स को अपने-अपने सेवा एरीया के गांव से मिट्टी इकट्ठी करने हेतु निर्देश जारी कर दिए है उक्त कार्य 28 सितम्बर तक पूरा करने हेतु भी कहा गया है
ये राष्टीय कार्यक्रम है ,इसमे किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी एवम अगर कोई कमी रहती है तो संबंधित बैंक उसके लिए जिम्मेदार होगा उपरोक्त कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करने हेतु केंद्र सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश सभी बैंक को भेज दिए है,जिले के सभी बैंकर्स से भी अनुरोध है कि नियत तिथि पूर्व अमृत कलश यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन करे एवम कोई संदेह हो तो जिला मार्ग दर्शी बैंक प्रबंधक श्री उम्मेद राम मीणा से सम्पर्क करे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button