बालिकाओं को विशिष्ट योजनाओं की जानकारी प्रदान,

सिरोही(हरीश दवे)।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में बालिकाओं के लिए राजस्थान सरकार की विशिष्ट योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने बताया कि राज्य स्तरीय शोधार्थी पदम सिंह मंडलावत व्याख्याता डायट जालौर एवं अध्यापक गजेंद्र दवे ने चयनित 20 बालिकाओं के साथ योजनाओं पर समूह चर्चा की। बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार ,बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार ,इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार ,आपकी बेटी योजना, निशुल्क साइकिल वितरण योजना ,ट्रांसपोर्ट योजना, उड़ान योजना ,कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना ,एकल एवं दो पुत्री योजना योग्यता पुरस्कार, बालिकाओं के लिए विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षण सुविधा योजना ,मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना आदि की जानकारी दी गई। योजनाओं के आवेदन में आने वाली समस्याओं एवं उनका सरलीकरण करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। बालिकाओं को प्रोत्साहन की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया ।समूह चर्चा में वरिष्ठ व्याख्याता अनीता चव्हाण ,तृप्ति डाबी, श्रृद्धा सिंदल,दिनेश कुमार सुथार, गोपाल सिंह राव, एसडीएमसी सदस्य एवं बालिकाएं उपस्थिति रही।

संपादक भावेश आर्य