
सिरोही(हरीश दवे)।

राजकीय महाविद्यालय सिरोही में इकाई कार्यकारिणी के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया | जिसमें इकाई अध्य्क्ष वनेपाल सिंह देवड़ा तथा इकाई सचिव ललित लखारा व एसएफडी समिति सदस्य विक्रम सिंह , चेतना राजपुरोहित , जाग्रति पुरोहित , मारूफ़ ख़ान ,अंकिता कुमारी , परेस रावल , शंकर चौधरी , सिद्धार्थ,
प्रथम खत्री ,तरुण पटेल ,ललित माली , अंकिता बोराना ,दिलीप माली , जयेश माली आदि उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य