LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में बनवाये आयुष्यमान कार्ड-सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार,

सिरोही(हरीश दवे)।

केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जरूरतमंद परिवारों के लिए बीमारी के समय सहारा बनेगी। जिन लोगो के कार्ड अभी नही बने है, वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे शिविरों में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत वर्ष 2011 के पात्र परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान भारत ई-केवाईसी पहचान कार्य किया जा रहा है इसमें जिले के 4 लाख 87 हजार 797 सदस्यों का कार्ड बनाया जाना है जिसमें अब तक 2 लाख 21 हजार के कार्ड बनाऐं जा चुके है जल्द ही शेष रहे लाभार्थियो का ई-केवाईसी करके उनके कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा जिससे लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सके। इन दिनों आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों के कार्ड बनाये जा रहे।

लोगो को जोड रहे:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेष कुमार ने बताया है कि ग्रामीण स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में गैर संसारी रोगो की जांच, टीबी की स्क्रिनिग सहित कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगो को योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करने के साथ योजनाओं से जोडा जा रहा है। इन शिविरो में आयुष्मान र्काड बनाने का काम जारी है। शिविरो में आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, मोबाईल सिम लेकर जाए जिससे उनका हेल्थ कार्ड शिविर मे बनाया जा सके।

ई-केवाईसी क्यो जरूरी:- सीएमएचओं डाॅ. राजेश कुमार ने बताया है कि पहले गुगल प्ले स्टोर से पीएमजेएवाय एप डाउनलोड करना होगा। फिर एप के माध्यम से लाभार्थी द्वारा स्वंय या आशा, एएनएम, एवं आगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा पोर्टल या एप पर लाॅगिन करके अपने आधार कार्ड को सत्यापित करके ई-केवाईसी कार्य किया जा सकता है। जिसमें सत्यापन के बाद आॅनलाईन कार्ड एप से डाउनलोड किया जा सकता है। यह कार्ड लाभार्थी को राजकीय एवं नीजी अस्पताल में निःषुल्क ईलाज लेने में सहायता करेगा।
कौन होगे आयुश्मान भारत योजना के पात्र:- आयुष्मान भारत योजना के लिए सरकार के कुछ पात्रता मापदण्ड तय किए है। मापदण्ड पूरे करने वाले नागरिको का ही पंजीयन आयुष्मान भारत योजना मे हो रहा है। योजना के तहत में वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक जनगणना में चिन्हित शहरी व ग्रामीण नागरिको को षामिल किया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण करवाने पर नागरिको को सरकार की ओर से आयुश्मान कार्ड जारी किया जाएगा।

केसे करें पात्रता की जाॅच:- आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना पात्रता जांच पृश्ठ पर जाए। फिर आपको प्रदान की गई जगह में अपना मोबाईल नम्बर दर्ज करना होगा। उसके बाद कैप्चा कोर्ड दर्ज करे ओर ओटीपी जरनेट करे। फिर क्लिक करे। अब, आपको पिछले चरण में प्रदान किये गए मोबाईल नम्बर पर एक ओटीपी मिलेगा। आगे बढने के लिए प्रदान की गई जगह में ओटीपी दर्ज करे। इसके बाद आपको सिस्टम में लाॅगईन किया जायेगा। सबसे पहले अपने राज्य का चयन करे। अब आपको चयन के मानदण्ड का चुनाव करना होगा। आपको नाम से खोजे, मोबाईल नम्बर से खोजे, राषन कार्ड नम्बर द्वारा खोजे, आरएसबीवाई यूआरएन द्वारा खोजे में से आपकी सुविधा के अनुसार उपलब्ध विकल्प का चयन करना आवष्यक है। फिर खोजे पर क्लिक करे। इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में मौजूद हैं।
क्या है फायदे – प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रूपए तक का निःषुल्क उपचार का लाभ दिया जा रहा है। योजना में पंजीकृत परिवार को देषभर के किसी भी चिन्हित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा रहेगी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button