ब्रेकिंग न्यूज़

विज्ञान वर्ग की(गणित) छात्रा रिंकल को इंस्पायर स्कॉलरशिप के मिले 1 लाख 20 हजार रुपए

रेवदर(विक्रम सिंह डाबी)।

 

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेवदर के संस्था प्रधान ओमजी लाल शर्मा ने बताया कि रिंकल पुत्री श्री भगवान राम जी ने सत्र 2021-22 में कक्षा 12 में 93.2 प्रतिशत( गणित विषय में 100/100 ) प्राप्त करके न केवल विद्यालय का नाम बल्कि पूरे रेवदर का नाम रोशन किया ओर बालिका का इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना में चयन हो गया। जिसमें हर साल 80 हजार रुपए मिलने का प्रावधान है। बालिका ने विद्यालय पहुंचकर संपूर्ण विद्यालय स्टाफ के साथ अपनी खुशी मनाई। इस सत्र में भी गणित वर्ग की छात्रा वसनी कुमारी ने 95 परसेंटेज प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया और दो बालिकाओं गीता कुमारी और बसनी कुमारी का इंदिरा प्रियदर्शनी योजना में चयन हुआ, जिसमें दोनों को एक-एक लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों को कम से कम 20 लाख रुपए की छात्रवृत्तिया प्राप्त हो चुकी है। प्रधानाचार्य ओमजीलाल शर्मा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में बहुत सारी योजनाएं चल रही है, जिससे विद्यार्थी सीधे रूप से लाभान्वित हो रहे है। राधेश्याम छापोला (व्याख्याता- गणित) ने बताया कि विद्यालय की इन बालिकाओं ने गणित वर्ग में सफलता प्राप्त कर सिद्ध कर दिया कि गणित जैसे कठिन विषय को भी समझ कर बिल्कुल आसान बनाया जा सकता है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button