अपराधब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

मूट कोर्ट लगाकर छात्रों को दी कानूनी जानकारियां

सिरोही(हरीश दवे)।

मां अंबे के.पी. संघवी राजकीय विधि महाविद्यालय, सिरोही में आज मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि प्रतिवर्ष विधि अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विधि के व्यवहारिक पक्ष को समझने एवं अमल में लाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में मूट कोर्ट (काल्पनिक न्यायालय) के समक्ष उपस्थित होकर अपने प्रकरण का पक्ष प्रस्तुत करना होता है। प्रारंभ में प्राचार्य विजय कुमार ने विधि छात्रों के लिए मूट कोर्ट के महत्व पर प्रकाश डाला। इसमें सीता बनाम रमेश के आपराधिक मामले की सुनवाई की गई। इस मामले मे सीआरपीसी की धारा 125 से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉ. अनुपमा उज्जवल, डॉ. नरेश कुमार मीना, डॉ. संदीप कुमार हुडिवाल, सुश्री शीला कुमारी व विधि तृतीय वर्ष के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button