एक ग्राम पंचायत एक बैंक सखी प्रशिक्षण का समापन

सिरोही(हरीश दवे) ।

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सिरोही में केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित एक ग्राम पंचायत – एक बैंक सखी प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजि हुआ ।
इस प्रशिक्षण में सिरोही जिले के विभिन्न ग्राम पचायतों में कार्यरत राजीविका के स्वयं सहायता समूह परिवार की 22 युवतियो ने प्रशिक्षण प्राप्त कर एलएमबीएफ बैंक बी सी परीक्षा उत्तीर्ण की । इस प्रशिक्षण के पश्चात इन युवतियों के द्वारा गाँव के लोगों को बैंकिंग उत्पादों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ साथ बैंक लेन देन करने आदि कार्य ई मित्र के माध्यम से किए जा सकेंगे व स्वयं का व्यवसाय भी आरंभ कर सकते है।
इस अवसर पर युवतियों द्वारा प्रशिक्षक गोपाल सिंह राठौड़ द्वारा किये गए प्रशिक्षण कार्य एवं आरसेटी द्वारा प्रदान की गई सुविधाएं भोजन, आवास सुविधा व कम्पुटर लेब आदि की सराहना की व आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले अन्य विभिन्न प्रशिक्षणों से गावों के जरूरतमन्द लोगों को जानकारी प्रदान करने हेतु युवतियो को प्रेरित किया ताकि आरसेटी प्रशिक्षण के माध्यम से बेरोजगार लोगों को स्व रोजगार की प्राप्ति हो सके ।
इस अवसर पर निदेशक कैलाश गहलोत द्वारा सभी युवतियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जरूरतमंदों की बैंक सखी से रूप में हर संभव मदद प्रदान करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर पपीया राम मीणा, भँवर लाल परमार, हितेश खत्री, प्रवीण कुमार वधेला, देवराज वाघेला एवं ललित परमार उपस्थित थे ।

संपादक भावेश आर्य



