एक्स्पोज़र टू एजुकेशन कार्यक्रम सम्पन्न,

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में एक्स्पोज़र टू एजुकेशन कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को विभिन्न कौशलों की जानकारी कराई। शनिवारीय उत्सव एवं जयंती प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार मूर्तिकार श्रवण बावरी ने कक्षा छठी से आठवीं की बालिकाओं को मिट्टी के खिलौने, बर्तन, दिये, भगवान ,पशु -पक्षियों की छोटी मूर्तियां वन्य विभिन्न प्रकार की मिट्टी के खिलौने बनाकार सिखाया गया । बालिकाओं ने भी करके सीखो गतिविधियों में बनाकर अभ्यास करके सीखा। कौशल मित्र श्रीमती अनीता चव्हाण के अनुसार संस्था प्रधान श्रीमती हीरा खत्री ,वर्षा त्रिवेदी, तृप्ति डाबी ,श्रद्धा सिंदल ,व्यावसायिक प्रशिक्षक कीर्ति कुमार सोलंकी , कमीनी रावल के मार्गदर्शन में गतिविधियों का प्रदर्शन हुआ।आर.एस.ई.टी.आई मामराज ने छात्रों को घरेलू उपकरणों के उपयोग में सावधानी, बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव की विधि सबको विस्तार से समझाया ।

संपादक भावेश आर्य