राउप्रावि केराल में चारदीवारी के घटिया निर्माण पर बिफरे प्रधान

सिरोही(हरीश दवे)।

घटिया निर्माण सामग्री डालने पर शिवगंज प्रधान ने तुरंत एक्शन लेते हुए सख्त कार्यवाही के आदेश दिए। रोवाडा ग्राम पंचायत के केराल गांव में विद्यालय परकोटे के निर्माण में ठेकेदार व संबंधित फर्म द्वारा घटिया निर्माण करने की जानकारी सामने आई है।
ज्ञात हो कि रोवाड़ा ग्राम पंचायत के केराल गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केराल के खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण का कार्य पंचायत समिति मद द्वारा 16.17 लाख का स्वीकृत किया गया था। उक्त निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने की जानकारी मिलते ही शिवगंज प्रधान ने विकास अधिकारी (B.D.O.) और कनिष्ठ अभियंता (J.E.N.) को सख्त निर्देश दिए गए है कि पंचायत समिति के मद का कार्य है, 16.17 लाख की स्वीकृति हुई है लेकिन यदि रेती की जगह मिट्टी का उपयोग किया जाता है तो ठेकेदार व संबंधित फर्म के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
कार्यस्थल पर घटिया अपर्याप्त सामग्री डालने और रेत की जगह मिट्टी का प्रयोग करने शिवगंज प्रधान ने सख्त निर्देश दिए और सख्त कार्यवाही हेतु भी कहा है।
पंचायत समिति शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि विशनसिंह देवड़ा ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि वो समय गया जब ठेकेदार मनमर्जी से घटिया काम करते थे, बीस प्रतिशत कमीशन का दौर खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का शासन है, जो भी गलती करेगा उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

संपादक भावेश आर्य