राजकीय महाविद्यालय सिरोही के छात्र – छात्राओ ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को नम आंखों से किया याद,दी श्रद्धाजंलि

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजकीय महाविद्यालय सिरोही में छात्र नेता सिद्धार्थ देवासी के अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.सुखदेव सिंह जी गोगामेडी कि हत्या होने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
जिसमें महाविद्यालय के अध्यापकों ने छात्र – छात्रोंओ के बीच अपने विचार रखें और गोगामेड़ी के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
छात्र नेताओ, प्रथम खत्री, हिम्मत मल छिपा, ललित लखारा, खुशपाल सिंह, पदम सिंह , वन्यपाल सिंह देवड़ा ने संबोधित किया और सुखदेव सिंह गोगामेडी के निर्मम हत्या का विरोध किया और सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ।
इसके बाद स्व. गोगामेड़ी कि दिवगत आत्मा कि शांति के लिए समस्त छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मोन रखा, और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
लोकेंद्र सिंह ,परेश रावल,शेर सिंह, हेमंत माली ,सिद्धार्थ आढ़ा, चेतना पुरोहित , शंकर चौधरी , विक्रम सिंह, कल्पेश लखारा, मारूफ खान,परेश रावल, हितेश , महिपाल परिहार , भूमिका , कोमल , संतोष , कीर्तिका अग्रवाल , कपिल अग्रवाल सिद्धार्थ आढा , एकता , प्रियंका , रामलाल देवासी , चिराग आदि मौजूद रहे।


संपादक भावेश आर्य