3 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर

36 कौम से रोजाना सैकडों महिलाएं होजी लेकर मंदिर परिसर पहुंच रही है
-मंगल गीतों के बीच झुमती नजर आई
सिरोही(हरीश दवे)।

दुधिया तालाब की चमक व सिरणवा पहाडियों की ओट में बसे श्री माजीसा धाम सिरोही में आगामी 23 जनवरी से 25 जनवरी को तीन दिवसीय भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पिछले सात दिनों के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। वहीं विभिन्न गांवों, शहरों व आसपास के जिलों से रोजाना दस से प्रन्दह होजी लेकर महिलाएं मंदिर पहुंच रही है। यहां पहुंच महिलाओं माता के दर्शन कर मठ के महाराज महामण्डलेश्वर स्वरूपा भारती से आशिर्वाद प्राप्त कर रहे है।
माजीसा धाम के प्रबंधक ने बताया कि तीन दिवसीय भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर व मंदिर से तकरीबन एक किलोमीटर तक गेट लाईट आदि से सजाया गया है। वहीं सिरोही के मुख्य गेटों पर भी गेट व बैनर लगाकर आमंत्रण हेतु बैनर लगाए गए है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में 23 व 24 जनवरी को भजन सम्राट महावीर सांखला व आशा वैष्णव अपने मधूर भजनों की प्रस्तुति देंगे।
महोत्सव को लेेकर विभिन्न कमेटियोें का गठन कर दायित्व सौपा गया है। सोमवार को महोत्सव आगाज के साथ ही सवेरे महिलाओं द्वारा मंगलगीत गाए एवं ज्योत लेने हेतु मंदिर से गाडियां जसोल, नाडोल आशापुरा व माता भटियाणी के पीयर गोंगावा रवाना हुई, सभी ज्योत को मंगलवार को सांय सिरोही लाई जाएगी। संतोषी माता परिसर नयावास से गाजे बाजे व नाचते गाते माताजी धाम पहुंेगी। मठ के भारती जी ने सभी शहरवासियों को आहवान किया है कि इस कार्यक्रम में अधिकाधिक भक्त पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढावें।


संपादक भावेश आर्य



