जिला कलेक्टर ने जयपुर में आयोजित डिजिफेस्ट में की सहभागिता

जिला कलेक्टर चौधरी ने पैनल डिस्कशन में लिया भाग
सिरोही(हरीश दवे) ।

जयपुर में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 के तीसरे दिन मंगलवार को जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने भी सहभागिता की।
जिला कलेक्टर चौधरी ने “फ्रॉम रूरल रूट्स टू इनोवेशन्स” के संबंध में आयोजित सत्र में पैनल चर्चा में अपने विचार व्यक्त किए।उन्होंने इस दौरान सिरोही जिले से संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में भी अवगत करवाया और जिन क्षेत्रों में काम करने की महत्ती आवश्यकता है उनके बारे में विस्तार से बताया। जिला कलेक्टर चौधरी ने इस दौरान आदिवासी क्षेत्र के लोगों के लिए किए जा सकने वाले कार्यों के बारे में बताया साथ ही जीवन स्तर में सुधार के लिए किए जा सकने वाले कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। सत्र के अंत में वहां मौजूद प्रतिभागियों ने स्टार्टअप्स के क्षेत्र में सिरोही में काम करने के संबंध में गहरी दिलचस्पी दिखाई जिस पर जिला कलेक्टर चौधरी ने उन्हें सिरोही में आकर काम करने का आमंत्रण भी दिया।

संपादक भावेश आर्य



