मुख्यालय की असुरक्षित सडको पर सड़क सुरक्षा के तहत रैली का आयोजन किया गया

सिरोही, 07 जनवरी। (हरीश दवे)।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय सिरोही एवं यातायात पुलिस सिरोही के संयुक्त प्रयासों से प्रातः सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिए मोटरवाहन हेलमेट रैली का आयोजन किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अक्षमिता राठौड़ ने रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। रैली अम्बेड़कर सर्किल से शहर के प्रमुख सड़क मार्गों से होते हुए पुनः अम्बेड़कर सर्किल पहुंची। रैली मार्ग के दौरान जब सडक सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा था तब आयुर्वेदिक चौराहा राजमाता धर्मशाला रोड, सरजावाव मार्ग, पालिका बाजार मार्ग, बस स्टेण्ड मार्ग दोनो तरफ सडको पर अवैध पार्किंग व जमकर अस्थायी अतिक्रमण थे लेकिन प्रतिवर्ष सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन व यातायात व पुलिस महकमा सडक सुरक्षा सप्ताह का रश्मी आयोजन करता है। जिसके माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाता है। इस अवसर पर सड़क यात्रा के दौरान दुपहिया वाहन चालाकों को हेलमेट पहनने तथा चौपहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट पहनने का संदेश दिया गया। रैली में जिला परिवहन कार्यालय से परिवहन निरीक्षक मनीष खत्री व डीटीओ कार्मिक, यातायात पुलिस प्रभारी राजेश रावल, सचेन्द्रु रत्नु कोतवाली पुलिस कार्मिक व आमजन उपस्थित थे।




संपादक भावेश आर्य



