तेजराज सोलंकी भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ चेन्नई के पद से पद मुक्त, अनुशासनहीनता बरतने व पार्टी विरोधी गतिविधियों के खिलाफ होंगी अनुशासनात्मक कार्यवाही- डॉ. रक्षा भण्डारी

-प्रवासी नेता तेजराज सोलंकी के बिगडे बोल
-भाजपाईयो ने पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग
सिरोही 2 जनवरी (हरीश दवे) ।

सांसद लुम्बाराम चौधरी की रेलवे को लेकर हुई पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारो द्वारा जब भाजपा के तथाकथित प्रवासी नेता तेजराज सोलंकी के बिगडे बोल जो लगातार राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व उनके पुत्र विक्रम देवासी को लेकर सोशल मीडिया व विजुअल मेसेज द्वारा आरोप लगाने के सवाल पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी संगठन इसके पदाधिकारियो, जनप्रतिनिधियो व कार्यकर्ताओ के बारे में अनाप शनाप नही बोल सकता तथा अनुशासनहीनता बरतने वाले कार्यकर्ताओ की हरकत जिला संगठन के पास है। और अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिये प्रदेश भाजपा संगठन को प्रकरण भेजा हुआ है तथा तय समय पर संगठन अनुशासनहीनता बरतने वाले किसी भी कार्यकर्ता के खिलाफ संगठन की आचार संहिता में अनुशासनहीनता पर सक्षम कार्यवाही करेगा।
गौरतलब है कि गत दो दशक से चुनावो के समय सक्रिय होने वाले भाजपा कृष्णगंज मंडल क्षेत्र के वेलांगरी गांव के प्रवासी नेता जो निर्दलीय चुनाव भी लड चुके है तथा गत महिनो रामझरोखा धार्मिक सम्पत्ति के पट्टे जारी होने व उसके खिलाफ संयम लोढा के नेतृत्व में कांग्रेस के आन्दोलन के बाद प्रवासी नेता तेजराज सोलंकी भी आरोप प्रत्यारोप के खेल में मैदान में कूदे और राज्यमंत्री व उनके बेटे को पट्टा चोर व अनेक अनर्गल आरोप लगाये। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने सोशल मीडिया में जमकर तेजराज सोलंकी को पार्टी से निकाले जाने की मांग की व आखिरकार अब भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाली माली, तेजराज सोलंकी के खिलाफ सोशल मीडिया मेें बयान देने को मजबूर हुए तथा कृष्णगंज मण्डल अध्यक्ष हार्दिक देवासी व भाजपा व देवासी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने बैठक कर तेजराज सोलंकी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया व जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही को ज्ञापन सौप तेजराज सोलंकी निवासी बालदा जिला सिरोही द्वारा रेबारी समाज के धर्मगुरू व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर उनके व उनके परिवार तथा जाति के बारे में दुष्प्रचार करने से शांति भंग की आशंका में उनका सोशल मीडिया एकाउण्ट बंद करवाने व कानूनी कार्यवाही की मांग की।
उधर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री कुमार लखोटिया ने अनुसाशन हिनता का दोषी पाए जाने पर राजस्थान भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ चेन्नई के सह संयोजक पद से पद मुक्त किया।



संपादक भावेश आर्य



